आकाश चोपड़ा ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट को अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि इस मुकाबले में टीम को के एल राहुल (KL Rahul) से ही ओपन कराना चाहिए। आकाश चोपड़ा के मुताबिक मयंक अग्रवाल भले ही पूरी तरह से फिट हो जाएं लेकिन इसके बावजूद रोहित शर्मा और के एल राहुल की जोड़ी को ही ओपनिंग करना चाहिए।
आकाश चोपड़ा से उनके यू-ट्यूब चैनल पर एक फैन ने पूछा कि क्या दूसरे टेस्ट मैच में भी के एल राहुल ओपन करेंगे या नहीं तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा,
एकदम 100 प्रतिशत। अगर वो ऐसा ना करें तो आप मेरा नाम बदल देना। उन्हें के एल राहुल के साथ ही मैदान में उतरना चाहिए। भले ही मयंक अग्रवाल फिट हो जाएं लेकिन के एल राहुल से ही ओपन कराना चाहिए क्योंकि आप उन्हें ड्रॉप नहीं कर सकते हैं। मयंक अग्रवाल कोई लगातार शतक लगाकर टीम में नहीं आएंगे। इसीलिए के एल राहुल को ही ओपनर के तौर पर बरकरार रखना चाहिए।
के एल राहुल ने पहले टेस्ट मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया था
आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में के एल राहुल ने शानदार पारी खेली। हालांकि पहले ऐसा लग रहा था कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलेगी लेकिन शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल के चोटिल होने के बाद उन्हें ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई और इस पर वो पूरी तरह से खरे उतरे। के एल राहुल ने पहली पारी में 84 रनों की शानदार पारी खेली और टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
इससे पहले के एल राहुल ने बयान दिया था कि पहले टेस्ट मैच में उनके पास खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका था और इस चुनौती पर वो खरे उतरना चाहते थे।
के एल राहुल के फॉर्म में होने से भारतीय टीम ने राहत की सांस ली होगी। इसकी वजह ये है कि मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज अभी रन नहीं बना रहे हैं और ऐसे में ओपनर्स का बड़ी पारी खेलना अहम हो जाता है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला बारिश की वजह से ड्रॉ पर समाप्त हुआ।