केएल राहुल और श्रेयश अय्यर को लेकर बड़ा बयान, अगर विश्व कप से पहले फिट नहीं होते तो?

New Zealand v India - T20: Game 2
New Zealand v India - T20: Game 2

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने केएल राहुल (KL Rahul) और श्रेयश अय्यर (Shreyas Iyer) को लेकर बड़ी बात कही है। चोपड़ा ने कहा है कि अगर राहुल और अय्यर विश्व कप 2023 से पहले फिट नहीं होते तो बड़ी खलबली मच जाएगी। चोपड़ा ने ये बयान इसलिए दिया क्योंकि दोनों खिलाड़ी को आयरलैंड के खिलाफ इसी महीने होने वाली टी20आई सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में नहीं चुना गया है।

राहुल और अय्यर अपनी-अपनी चोटों के कारण क्रिकेट से बाहर हैं। अय्यर की लोअर बैक की सर्जरी हुई है और वे बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी के बाद से ही टीम से बाहर चल रहें हैं, जबकि राहुल आईपीएल 2023 के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए फील्डिंग करते हुए घायल हो गए थे। राहुल की भी लंदन में सर्जरी हुई है, और वे फिलहाल बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलिटेशन के दौर में हैं।

क्या केएल राहुल और श्रेयश अय्यर एशिया कप के लिए तैयार नहीं हो पाएंगे- आकाश चोपड़ा

अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए, चोपड़ा ने चेतावनी दी और खिलाड़ियों की फिटनेस स्थिति के बारे में चिंता जताई, साथ ही साथ उन्होंने केएल राहुल और श्रेयश अय्यर के एशिया कप तक फिट होने पर सवाल खड़े किये। चोपड़ा ने कहा,

आप यह बात कह सकते हैं कि श्रेयस अय्यर और केएल राहुल का नाम टीम में उपस्थित नहीं होने का कारण यह हो सकता है कि यह एक अलग फॉर्मेट है। लेकिन जसप्रीत बुमराह के लिए भी यह एक अलग फॉर्मेट है। क्या केएल राहुल और श्रेयस अय्यर एशिया कप के लिए तैयार नहीं होंगे?
अगर ऐसा होता है तो सब कुछ हाथ से निकल जाएगा क्योंकि हम अनुमान लगा रहे हैं कि वे आएंगे। अगर वे नहीं आते हैं और विश्व कप की दौड़ से बाहर होते हैं, तो सब कुछ बहुत मुश्किल हो जाएगा। संतुलन बनाना भी मुश्किल हो जाएगा। इसलिए मैं थोड़ा चिंतित हूँ क्योंकि हमें बहुत सारी जानकारी नहीं मिलती है।

इस पूर्व भारतीय ओपनर ने आगे जसप्रीत बुमराह की वापसी पर भी खुशी व्यक्त की और कहा कि जसप्रीत बुमराह की वापसी बड़ी खबर है।

Quick Links

Edited by Prashant
App download animated image Get the free App now