वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में केएल राहुल की संभावित वापसी को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

केएल राहुल पहले वनडे मुकाबले का हिस्सा नहीं थे
केएल राहुल पहले वनडे मुकाबले का हिस्सा नहीं थे

वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार को होने वाले दूसरे वनडे मुकाबले (IND vs WI) में केएल राहुल (KL Rahul) की प्लेइंग इलेवन में वापसी को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आकाश चोपड़ा ने कहा है कि अगर केएल राहुल को टीम में लाने के लिए आप किसी प्लेयर को ड्रॉप करते हैं तो ये उसके साथ सही नहीं होगा।

व्यक्तिगत कारणों की वजह से केएल राहुल वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में हिस्सा नहीं ले पाए थे। हालांकि अब वो दूसरे मुकाबले के लिए उपलब्ध हैं और देखने वाली बात होगी कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है या नहीं।

केएल राहुल के लिए किसी भी प्लेयर को ड्रॉप करना सही नहीं - आकाश चोपड़ा

अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने केएल राहुल की प्लेइंग इलेवन में वापसी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

अगर केएल राहुल टीम में आते हैं तो बाहर कौन होगा ? इशान किशन को बाहर बैठाया जाएगा, या सूर्यकुमार यादव को या फिर दीपक हूडा को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जाएगा। जिस भी प्लेयर को आप ड्रॉप करेंगे ये उसके साथ सही नहीं होगा। क्योंकि उस खिलाड़ी को अभी तक केवल एक ही मैच खेलने का मौका मिला है और उसके बाद आपने उसे गुडबॉय बोल दिया।

आकाश चोपड़ा के मुताबिक लॉन्ग टर्म के लिए केएल राहुल को मिडिल ऑर्डर में खेलना चाहिए क्योंकि ओपनिंग के लिए टीम के पास कई सारे विकल्प हैं। उन्होंने आगे कहा,

इशान किशन ने एक ओपनर के तौर पर पहले मुकाबले में खेला और अगर आप लॉन्ग टर्म में देखें तो शिखर धवन और रोहित शर्मा वनडे में हैं और केएल राहुल मिडिल ऑर्डर में होंगे। अगर आप इस एंगल से देखें तो केएल राहुल को लगातार उसी पोजिशन पर मौका दीजिए और इशान किशन को भी खिलाइए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now