आईपीएल 2022 (IPL 2022) में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का सफर प्लेऑफ के पहले ही समाप्त हो गया। टीम का अभी एक मैच बाकी है लेकिन वे पहले ही प्लेऑफ की रेस से एलिमिनेट हो चुके हैं। इस सीजन पंजाब के पास एक मजबूत स्क्वाड था लेकिन फिर भी टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। वहीं पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने इस सीजन पंजाब किंग्स की सबसे बड़ी गलती का भी जिक्र किया है। चोपड़ा के मुताबिक टीम ने कई मौकों पर लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) को पहले बल्लेबाजी के नहीं भेजा और उन्हें रोककर रखा। उन्होंने कहा कि इंग्लिश बल्लेबाज शुरुआत से ही जबरदस्त फॉर्म में था लेकिन फ्रेंचाइजी ने उनका सही से इस्तेमाल नहीं किया।
लियाम लिविंगस्टोन ने इस सीजन अपनी टीम के लिए अभी तक पूरे 13 मैच खेले और इस दौरान 177.98 के स्ट्राइक रेट से 388 रन बनाये। उन्होंने चार अर्धशतकीय पारियां भी खेली तथा उनका सर्वाधिक स्कोर 70 रन रहा।
लिविंगस्टोन आज फिर एक्शन में दिखेंगे जब उनकी टीम का सामना अपने आखिरी लीग मैच में सनराइज़र्स हैदराबाद से होगा। मुकाबले का प्रीव्यू करते हुए आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि पंजाब ने लिविंगस्टोन का सही इस्तेमाल नहीं किया। उन्होंने कहा,
पंजाब ने लियाम लिविंगस्टोन को कई बार रोक कर रखा। मेरी राय में, यह एक बड़ी गलती थी। अगर कोई है जिसके पास इस टीम में अविश्वसनीय फॉर्म थी, तो वह लिविंगस्टोन थे।
इस सीजन लिविंगस्टोन ने लीग इतिहास में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया। वह शुरू से ही फॉर्म में दिखे लेकिन इसके बावजूद कुछ मैचों में उन्हें ज्यादा गेंदें खेलने का मौका नहीं मिला।
आखिरी मैच में सभी चाहेंगे कि एक बार फिर इंग्लिश बल्लेबाज अपना आक्रामक बल्लेबाजी प्रदर्शन करते हुए फैंस का मनोरंजन करे तथा फ्रेंचाइजी को टूर्नामेंट जीत के साथ समाप्त करने में मदद करे।