IPL 2024 में कुछ भारतीय खिलाड़ियों का बल्ला लगातार रन बना रहा है लेकिन युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के बल्ले से अभी तक रनों की बारिश नहीं देखने को मिली है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या जायसवाल खराब फॉर्म के चलते जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए जगह बनाने से चूक जायेंगे? इसको लेकर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) की प्रतिक्रिया आई है और उनका मानना है कि जायसवाल जल्द ही रन बनाएंगे और आईपीएल के आधार पर ड्रॉप नहीं किये जायेंगे।
इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन से पहले यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार फॉर्म दिखाई थी और सभी को उम्मीद थी कि वो आईपीएल 2024 में भी जमकर रन बनाएंगे लेकिन अभी ऐसा नहीं हुआ है। जायसवाल ने तीन पारियों में सिर्फ 39 रन बनाये हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 24 है। वहीं, लीग के प्रदर्शन के आधार पर टी20 वर्ल्ड कप के लिए कई भारतीय खिलाड़ियों का चयन होने की उम्मीद है और आईसीसी के पास स्क्वाड सबमिट करने की तारीख 1 मई है और इसमें 25 मई तक बदलाव किया जा सकता है।
अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किये गए वीडियो में आकाश चोपड़ा से पूछा जाता है कि क्या आईपीएल 2024 में खराब प्रदर्शन जारी रखने पर यशस्वी जायसवाल को वर्ल्ड कप के स्क्वाड के लिए नजरअंदाज कर दिया जायेगा। चोपड़ा ने जवाब में कहा,
ऐसा नहीं होना चाहिए। ऐसा नहीं हो सकता है कि वह 30 अप्रैल तक रन नहीं बनाएंगे, और क्या हम पांच से सात मैचों के आधार पर फैसला करेंगे कि हम यशस्वी को नहीं चुनने जा रहे? मुझे लगता है कि यह एक अपसेट होगा। मुझे लगता है कि यशस्वी जायसवाल को चुना जाना चाहिए। उन्होंने दो या तीन मैचों में रन नहीं बनाए हैं, लेकिन हो सकता है जब आप आज के मैच (आरआर बनाम आरसीबी) का रिव्यु देखें, तो आप कह सकते हैं कि यशस्वी कितना अच्छा खेला। इसलिए मैं सोच रहा हूं कि उनका नाम निश्चित रूप से आना चाहिए।
गौरतलब हो कि आईपीएल 2024 के 19वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टक्कर होनी है। इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल भी नजर आएंगे। राजस्थान के खेमे के साथ-साथ जायसवाल के फैंस को भी उम्मीद होगी कि आज उनके बल्ले से रन देखने को मिलेंगे।