IPL 2023 : लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ राजस्‍थान रॉयल्‍स की खराब बल्‍लेबाजी पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने जमकर निकाली भड़ास

राजस्‍थान रॉयल्‍स को लखनऊ सुपरजायंट्स के हाथों 10 रन की शिकस्‍त सहनी पड़ी
राजस्‍थान रॉयल्‍स को लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों 10 रन की शिकस्‍त सहनी पड़ी

भारतीय टीम (India Cricket team) के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने ध्‍यान दिलाया कि लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giantss) ने बुधवार को जयपुर में खेले गए मुकाबले में राजस्‍थान रॉयल्‍स (Rajasthan Royals) की खराब बल्‍लेबाजी का पूरा फायदा उठाया और जीत दर्ज की।

लखनऊ सुपरजायंट्स ने आईपीएल 2023 के 26वें मैच में पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में सात विकेट खोकर 154 रन बनाए। जवाब में राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 144 रन बना सकी। इस मुकाबले के बाद आईपीएल 2023 की प्‍वाइंट्स टेबल में कोई बदलाव नहीं हुआ। राजस्‍थान रॉयल्‍स टॉप और लखनऊ सुपरजायंट्स नंबर-2 पर काबिज है।

चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर मैच की समीक्षा करते हुए ध्‍यान दिलाया कि राजस्‍थान रॉयल्‍स अच्‍छी शुरुआत के बाद राह भटक गई। उन्‍होंने कहा, 'राजस्‍थान रॉयल्‍स की ओपनिंग पार्टनरशिप 87 रन की रही। यशस्‍वी जायसवाल और जोस बटलर ने अच्‍छी पारियां खेली। फिर एक विकेट गिरा और लगातार विकेट गिरते रहे। संजू सैमसन रन आउट हुए और उनकी पारी लड़खड़ाती रही।'

चोपड़ा ने रियान पराग को फॉर्म में चल रहे ध्रुव जुरेल के ऊपर भेजने को लेकर भी सवाल दागा। चोपड़ा ने कहा, 'रियान पराग और देवदत्‍त पडीक्कल आए, लेकिन ध्रुव जुरेल नहीं आए। वो बहुत देरी से आए और आखिरी ओवर में बल्‍लेबाजी का मौका मिला। वो जिस तरह के फॉर्म में हैं, उन्‍हें पहले चांस मिलना चाहिए था। शिमरोन हेटमायर भी इस बार रन नहीं बना सके और अंत में आवेश खान ने दिन सुरक्षित किया।'

पराग ने तब 12 गेंदों में नाबाद 15 रन बनाए, जब आखिरी पांच ओवरों 10 रन प्रति ओवर की गति से खेलने की जरुरत थी। जुरेल जब क्रीज पर आए तब रॉयल्‍स को जीत के लिए 3 गेंदों में 14 रन बनाने थे। जुरेल ने आवेश खान का सामना करते हुए पहली गेंद पर दमदार शॉट जमाया, लेकिन लॉन्ग ऑन पर दीपक हूडा ने शानदार कैच लपका।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now