संजू सैमसन के वानिन्दु हसारंगा के खिलाफ एक बार फिर आउट होने को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया 

वानिन्दु हसारंगा ने संजू सैमसन को हाल ही कई बार आउट किया है
वानिन्दु हसारंगा ने संजू सैमसन को हाल ही कई बार आउट किया है

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के दूसरे क्वालीफ़ायर में राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) एक बार फिर श्रीलंकाई स्पिनर वानिन्दु हसारंगा (Wanindu Hasaranga) का शिकार बने। पिछले कुछ समय से हसारंगा ने जब भी सैमसन को गेंदबाजी की है, उनका विकेट चटकाया है और कुछ ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला। संजू सैमसन के एक बार फिर वानिन्दु हसारंगा के खिलाफ आउट होने को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने उनकी आलोचना की है।

आईपीएल 2022 के दूसरे क्वालीफ़ायर में राजस्थान रॉयल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हुआ। इस मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रजत पाटीदार के अर्धशतक की मदद से 157/8 का स्कोर बनाया। जवाब में राजस्थान ने जोस बटलर के नाबदा 106 रन की मदद से सात विकेट से जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई।

हालाँकि टीम के कप्तान संजू सैमसन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और वह 23 रन बनाकर एक बार फिर वानिन्दु हसारंगा का शिकार बने। हसारंगा ने उन्हें स्टंप आउट करवाया।

अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने सैमसन के आउट होने को लेकर कहा,

संजू सैमसन फिर वानिंदु हसरंगा के शिकार हुए, यह भी अलग कहानी है। वह बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन हसरंगा ने छठी या सातवीं बार उन्हें आउट किया। लगभग प्रति गेंद रन की आवश्यकता थी, दूसरे छोर पर जोस बटलर थे। लेकिन उन्होंने कहा कि वह केवल एक ही चीज जानते हैं, चाहे वह वानिंदु हो या कोई और, उन्हें हिट करना है।

वानिन्दु हसारंगा के सामने संजू सैमसन का रिकॉर्ड काफी खराब है

संजू सैमसन को वानिन्दु हसारंगा ने आईपीएल और टी20 इंटरनेशनल में काफी तंग किया और इसी गवाही आंकड़े भी देते हैं। हसारंगा के खिलाफ सात पारियों में सैमसन महज 25 रन बना पाए हैं और छह बार उनका शिकार बने हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar