आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज टी नटराजन (T Natarajan) ने काफी अच्छी शुरुआत की थी लेकिन वह बीच में चोटिल हो गए। इस वजह से उन्हें कुछ मैचों से बाहर भी बैठना पड़ा। हालाँकि वापसी के बाद वह उतने असरदार नहीं साबित हो रहे हैं। नटराजन को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने भी प्रतिक्रिया दी है। चोपड़ा को लगता है कि चोट से वापसी के बाद नटराजन पहले जैसे गेंदबाज नहीं नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि तेज गेंदबाज के हालिया प्रदर्शन ने टीम की उम्मीदों को नुकसान पहुंचाया है।
नटराजन ने चोटिल होने के बाद 14 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में वापसी की थी। इसके बाद से उन्होंने दो मैचों में कुल 103 रन खर्च किये और महज एक ही विकेट लिया। पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ वह लगातार यॉर्कर डालने का प्रयास करते नजर आये लेकिन सही ठिकाने पर नहीं डाल और टिम डेविड ने इसका फायदा उठाकर कुछ बड़े हिट लगाए थे।
सनराइज़र्स हैदराबाद आज फिर मैदान में उतरेगी और उनका सामना पंजाब किंग्स से होगा। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हैं। ऐसे में आखिरी मैच जीतकर टूर्नामेंट को अच्छे से समाप्त करना चाहेंगी।
टी नटराजन ने कुछ लय खो दी है - आकाश चोपड़ा
अपने यूट्यूब चैनल पर मुकाबले का प्रीव्यू करते हुए चोपड़ा ने नटराजन को लेकर कहा,
टी नटराजन ने चोट से लौटने के बाद से कुछ लय खो दी है और यह थोड़ी समस्या है। आखिरी गेम में, उन्होंने अपनी यॉर्कर सही करने के लिए संघर्ष किया। वह कोशिश कर रहे थे लेकिन यह सही ठिकाने पर नहीं आ रही थी।
आईपीएल 2022 के पहले भी नटराजन चोट की समस्या से परेशान थे और पिछले साल चोटिल होने के कारण ही टी20 वर्ल्ड कप के लिए उनके नाम पर चर्चा नहीं की गई थी। इस साल फिर से टूर्नामेंट होना है और यह तेज गेंदबाज नहीं चाहेगा कि एक बार फिर चोट की वजह से उन्हें बाहर बैठना पड़ा।
मौजूदा सीजन में 11 आईपीएल मुकाबले खेलते हुए नटराजन ने 9.44 की इकॉनमी रेट से 18 विकेट हासिल किये हैं।