भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के खराब फॉर्म को लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कई दिग्गजों ने उन्हें ब्रेक लेने की भी सलाह दी है। हालांकि पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा है कि ये विराट कोहली के ऊपर डिपेंड करता है कि वो ब्रेक लेते हैं या नहीं। उनके मुताबिक ये फैसला कोहली के ऊपर छोड़ दिया जाना चाहिए कि वो क्या चाहते हैं।
विराट कोहली ने दूसरे एकदिवसीय मैच में क्रीज पर आने के बाद कुछ शॉट जड़े और लय में भी दिखाई दे रहे थे लेकिन वह अपनी शुरुआत को लम्बा नहीं खींच पाए। महज 18 रन के निजी स्कोर पर वह शाई होप के हाथों लपके गए। ओडियन स्मिथ ने कोहली को चलता किया। वहीं पहले वनडे मुकाबले में भी वो फ्लॉप रहे थे और ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाए थे।
मैं विराट कोहली को ब्रेक लेने का सुझाव नहीं दूंगा - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में विराट कोहली को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
कई तरह की बातें चल रही हैं कि विराट कोहली लय में नहीं हैं और इसी वजह से उन्हें रेस्ट ले लेना चाहिए। इसके अलावा अगर आप चाहें तो टी20 में भी ना खेलें। मैं विराट कोहली को ये सुझाव कभी नहीं दूंगा। अगर वो खुद कहते हैं कि मुझे ब्रेक लेना है तब सही है। आप यहां पर विराट कोहली की बात कर रहे हैं। ऐसा नहीं होता है कि खराब फॉर्म की वजह से एक महान खिलाड़ी महान नहीं रह जाता है। हम सभी खराब फॉर्म से गुजरे हैं, विराट कोहली से भी ज्यादा खराब फॉर्म प्लेयर्स की रही है। ऐसे समय पर आप लगातार मैच खेलना चाहते हैं और ब्रेक नहीं चाहते हैं।