भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के विरोधाभास बयानों को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इन सबकी वजह से भारतीय क्रिकेट को काफी नुकसान हो रहा है।
दरअसल बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गाांगुली ने कुछ दिनों पहले ही बयान दिया था कि वो नहीं चाहते थे कि विराट कोहली टी20 टीम की कप्तानी छोड़ें और उन्होंने खुद इस बारे में कोहली से बात की थी लेकिन वो नहीं माने। गांगुली ने कहा था कि उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर विराट कोहली से टी20 टीम की कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए कहा था लेकिन वर्कलोड की वजह से उन्होंने ये फैसला लिया।
हालांकि विराट कोहली ने सौरव गांगुली के इस बयान को सिरे से खारिज कर दिया है। कोहली के मुताबिक जब टी20 कप्तानी के बारे में उन्होंने बीसीसीआई को बताया था तो किसी ने कोई आपत्ति नहीं उठाई थी। उन्होंने कहा कि जब मैंने टी20 कप्तानी के बारे में बीसीसीआई से संपर्क किया तो उन लोगों ने इसे अच्छी तरह स्वीकार किया।
इन विवादों की वजह से भारतीय क्रिकेट को नुकसान हो रहा है - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक इन सबकी वजह से भारतीय क्रिकेट को नुकसान हो रहा है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
सवाल ये नहीं है कि कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ बोल रहा है, सवाल ये है कि आखिर ये सब हो क्यों रहा है। क्योंकि ये मेरे और आपकी बात नहीं है या फिर किसी दूसरे की बात नहीं है। इससे इंडियन क्रिकेट को काफी नुकसान हो रहा है।
आकाश चोपड़ा ने गलत अफवाह फैलाने वाले लोगों पर सवाल उठाए और कहा कि आखिर ये कौन कर रहा है।