लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में नंबर 4 के बल्लेबाज को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया, दिग्गज ने लगातार प्रयोगों से जताई हैरानी

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मार्कस स्टोइनिस ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी की थी
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मार्कस स्टोइनिस ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी की थी

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) नंबर 4 पर अलग-अलग बल्लेबाजों को खिला रही है और इसे लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) काफी हैरान हैं। चोपड़ा ने इस रणनीति की तुलना एक लॉटरी सिस्टम से की है, जहां एक चिट ली जाती है और जिस खिलाड़ी का नाम आता है वो बल्लेबाजी करने के लिए चला जाता है।

लखनऊ की टीम अपने सलामी बल्लेबाजों को छोड़कर लगातार बल्लेबाजी क्रम में बदलाव कर रही है। मनीष पांडे ने नंबर 3 पर शुरुआत की, उन्हें ड्रॉप किया गया और फिर वापस लाया गया। मार्कस स्टोइनिस ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में नंबर 4 पर बल्लेबाजी की। इससे पहले क्रुणाल पांड्या रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ नंबर 4 पर खेलने आये थे।

लखनऊ सुपर जायंट्स शुक्रवार को पुणे के एमसीए स्टेडियम में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी। अपने यूट्यूब चैनल पर चोपड़ा ने कहा कि अगर लखनऊ अपने बल्लेबाजी क्रम की समस्या को हल नहीं करता है तो वे खुद को मुश्किल में डाल सकते हैं। उन्होंने कहा,

मनीष पांडे ने नंबर 3 पर एक अच्छी पारी खेली है। नंबर चार पर कौन खेलेगा अनुमान लगाएं। यह एक जार में नाम डालने और एक को चुनने जैसा है जो कि सही नहीं है। इस नंबर पर दीपक हूडा, क्रुणाल पांड्या, स्टोइनिस या आयुष बदोनी हो सकते हैं लेकिन कुछ निरंतरता दिखाएं।

लखनऊ की बल्लेबाजी में गहराई है लेकिन वे कभी-कभी खुद उसमें डूब जाते हैं - आकाश चोपड़ा

लखनऊ की बल्लेबाजी की समीक्षा करते हुए, चोपड़ा ने कहा कि LSG के पास काफी गहराई है, लेकिन वे उसका अब तक अच्छे से इस्तेमाल नहीं कर पाए हैं। उन्होंने कहा,

लखनऊ की बल्लेबाजी में गहराई है, लेकिन वे कभी-कभी खुद उसमें डूब जाते हैं। स्टोइनिस को थोड़ा पीछे रखा गया है, होल्डर क्रम में इतना नीचे हैं कि उन्हें बल्लेबाजी करने को बिल्कुल भी मौका नहीं मिलता है। अगर वे अपने बल्लेबाजी क्रम पर काम कर सकते हैं तो वे एक बेहतर गेम प्लान के साथ आ सकते हैं।

लखनऊ की गेंदबाजी के बारे में बोलते हुए चोपड़ा ने कहा कि मोहसिन खान ने पिछले गेम में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन अगर आवेश फिट है तो वह वापसी करेंगे। MI के खिलाफ मैच के लिए चोटिल आवेश की जगह मोहसिन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था। मोहसिन ने उस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने 4 ओवर में 27 रन देते हुए एक विकेट लिया था।

पूर्व खिलाड़ी ने कहा,

मोहसिन खान ने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन अगर आवेश खान फिट हैं, तो वह प्लेइंग इलेवन में आएंगे। चमीरा और होल्डर अच्छे पेसर हैं। रवि बिश्नोई भी लेग स्पिन के भी अच्छे विकल्प हैं।

लखनऊ फिलहाल आठ मैचों में 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। दूसरी ओर, पंजाब इतने ही मैचों में आठ अंकों के साथ सातवें स्थान पर है।

Quick Links