वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में शामिल नहीं किया गया है। इसको लेकर पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि समझ नहीं आ रहा है कि विराट कोहली ने खुद रेस्ट मांगा है या फिर उन्हें रेस्ट के लिए कहा गया है।
भारत को 22 जुलाई से वेस्टइंडीज दौरे पर 3 वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। विराट कोहली को इन दोनों ही सीरीज के लिए टीम में नहीं शामिल किया गया है। वहीं वनडे सीरीज से कप्तान रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को भी रेस्ट दिया गया है। टी20 सीरीज से कोहली को ब्रेक दिया गया है।
विराट कोहली को रेस्ट दिया गया है या उन्होंने रेस्ट मांगा है - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने विराट कोहली को वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम में नहीं शामिल करने को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
जब आपने वनडे टीम चुनी तो फिर टी20 टीम का चयन नहीं किया। उस समय विराट कोहली की इंजरी को लेकर कुछ चिंताएं थीं। हालांकि उन्होंने दूसरे वनडे मुकाबले में हिस्सा लिया और इसके बाद टी20 टीम का ऐलान हुआ। समझ नहीं आ रहा है कि विराट कोहली ने रेस्ट मांगा है या उन्हें उनकी इंजरी और वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से रेस्ट दिया गया है।
आपको बता दें कि विराट कोहली का हालिया फॉर्म काफी खराब रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में वह 16 रन बनाकर आउट हो गए। अब उनके पास सीरीज का अंतिम मैच बचा है, जिसमें वह अपना जौहर दिखाना चाहेंगे। इस सीरीज के बाद वह शायद एशिया कप में ही खेलते हुए नजर आएं।