पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के शतक लगाने की संभावना को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में भी विराट कोहली के शतक लगाने की संभावना नहीं है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक कोहली इस मैच में भी अपने शतकों का सूखा नहीं खत्म कर पाएंगे।
विराट कोहली काफी लंबे समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं। नवंबर 2019 से ही किसी भी प्रारूप में वो शतक नहीं बना पाए हैं। वहीं इस साल उनके आंकड़े काफी साधारण हैं। विराट कोहली के लिए आईपीएल 2022 भी कुछ खास नहीं रहा था। वो तीन मैचों में तो डक पर भी आउट हो गए थे। ऐसे में विराट कोहली को अपने शतक का इंतजार काफी लंबे समय से है।
हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले लीसेस्टरशायर के खिलाफ खेले गए चार दिवसीय अभ्यास मैच में विराट काफी अच्छी लय में नजर आये थे। उन्होंने पहली पारी में 33 और दूसरी पारी में 67 रन बनाए थे। दूसरी पारी में वह ज्यादा बेहतर टाइमिंग करते हुए नजर आये। ऐसे में उनसे अच्छी पारी की उम्मीद की जा रही है।
विराट कोहली रन बनाएंगे लेकिन शतक नहीं लगा पाएंगे - आकाश चोपड़ा
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने विराट कोहली और ऋषभ पंत के फॉर्म को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा 'कोहली और पंत दोनों मिलकर 120 से ज्यादा रन बनाएंगे। सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या विराट कोहली इस मुकाबले में अपना 71वां शतक लगा पाएंगे। मुझे ऐसा तो बिल्कुल भी नहीं लगता है। हालांकि उन्होंने इसी मैदान पर अपना पहला टेस्ट शतक लगाया था लेकिन मुझे नहीं लगता है कि इस बार वो शतक लगाने में कामयाब होंगे। हालांकि वो और पंत मिलकर रन जरूर बनाएंगे।'