"न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए अश्विन को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया जाना चाहिए"

Nitesh
रविचंद्रन अश्विन इस वक्त टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा हैं
रविचंद्रन अश्विन इस वक्त टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा हैं

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (R.Ashwin) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि आर अश्विन को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में नहीं चुना जाना चाहिए।

रविचंद्रन अश्विन ने चार साल के बाद भारत की टी20 टीम में वापसी की और पहले ही मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ अपने चार ओवरों के स्पेल में सिर्फ 14 रन देकर दो विकेट चटकाए। उनके इस शानदार परफॉर्मेंस की काफी तारीफ हो रही है।

रविचंद्रन अश्विन को इस सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं करना चाहिए - आकाश चोपड़ा

हालांकि आकाश चोपड़ा का मानना है कि अश्विन को न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम में नहीं शामिल करना चाहिए। अपने यू-ट्यूब चैनल पर एक फैन के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा "मेरे हिसाब से उन्हें टीम में नहीं होना चाहिए। मुझे लगता है कि उन्हें खिलाने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आप उनसे किसी चीज की तलाश नहीं कर रहे हैं। आपको अश्विन के बारे में सबकुछ पता है। वो एक बहुत ही अच्छे गेंदबाज हैं और जब भी खेलेंगे अच्छा प्रदर्शन करेंगे।"

न्यूजीलैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत का दौरा करेगी। इस दौरे पर कीवी टीम को दो टेस्ट मैच और तीन टी20 मुकाबले खेलने हैं। पहला मैच 17 नवम्बर को जयपुर में खेला जाएगा। तीन मैचों की इस सीरीज के बाद टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहला टेस्ट 25 नवम्बर से कानपुर में शुरू होगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 3 दिसम्बर से मुंबई में शुरू होगा।

अभी तक टेस्ट और टी20 सीरीज दोनों के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है। अगले कुछ दिनों में टीम का ऐलान किया जा सकता है।

Quick Links

Edited by Nitesh