पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने केकेआर के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। खासकर उन्होंने ऋद्धिमान साहा की बैटिंग को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया। आकाश चोपड़ा ने कहा कि अगर एक बल्लेबाज बार - बार कोशिश करने के बावजूद बड़े शॉट्स नहीं लगा पा रहा है तो उसे रिटायर्ड आउट क्यों नहीं किया जाता है, इसमें दुविधा क्या है।
आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मुकाबले का एनालिसिस किया। आकाश चोपड़ा के मुताबिक ऋद्धिमान साहा अपनी तरफ से अटैकिंग शॉट्स खेलने की काफी कोशिश कर रहे थे लेकिन वो इसमें सफल नहीं हो पा रहे थे। ऐसी स्थिति में सनराइजर्स हैदराबाद को उन्हें रिटायर्ड आउट कर देना चाहिए था।
ये भी पढ़ें: 3 बदलाव जो किंग्स इलेवन पंजाब को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले के लिए करने चाहिए
उन्होंने कहा " साहा लगातार कोशिश कर रहे थे लेकिन गेंद को अच्छी तरह से स्ट्राइक नहीं कर पा रहे थे। ऐसी परिस्थिति में एक बल्लेबाज को रिटायर्ड आउट क्यों नहीं किया जाता है। इसमें इतनी दुविधा क्यों होती है। यहां तक कि जब कोई गेंदबाज महंगा साबित होता है तो उससे पूरे ओवर नहीं कराए जाते हैं। हमें पता है कि आप अपनी तरफ से बड़े शॉट लगाना चाहते हैं लेकिन आप उसमें सफल नहीं हो पा रहे हैं।"
मिडिल ऑर्डर सनराइजर्स हैदराबाद की सबसे बड़ी समस्या है - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक सनराइजर्स हैदराबाद के पास मिडिल ऑर्डर में कोई अनुभवी बल्लेबाज नहीं और ये उनकी बड़ी समस्या है।
उन्होंने कहा " सनराइजर्स हैदराबाद के पास डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरेस्टो और मनीष पांडे के बाद मिडिल ऑर्डर में और कोई बल्लेबाज अनुभवी नहीं है। नंबर 4 पर आपके पास विजय शंकर, ऋद्धिमान साहा, प्रियम गर्ग या विराट सिंह हो सकते हैं और उसके बाद अभिषेक शर्मा और अब्दुल समद आते हैं। ये सभी अभी बच्चे हैं और इनके पास उतना अनुभव नहीं है।
गौरतलब है कि सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल में एक और हार का सामना करना पड़ा। रविवार को हुए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें बेहद आसानी से हरा दिया। एक बार फिर सनराइजर्स के लिए मिडिल ऑर्डर में कोई भी बल्लेबाज एक मैच विनिंग पारी नहीं खेल पाया।
ये भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड