पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने चेन्नई सुपर किंग्स टीम (CSK) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि चेन्नई के पास सिर्फ रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ही भारतीय स्पिनर हैं और बाकी उनके पास सभी विदेशी स्पिनर ही हैं। आकाश चोपड़ा के मुताबिक चेन्नई की पिच पर जडेजा काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं।
आईपीएल 2023 के दौरान रविंद्र जडेजा का प्रदर्शन टीम के लिए काफी अच्छा रहा था। वो स्पिनर्स में टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। जडेजा ने 16 मैचों में 20 विकेट चटकाए थे। इसके बाद मोईन अली और महीश तीक्ष्णा थे। इस बार भी जडेजा से काफी ज्यादा उम्मीद होगी।
रविंद्र जडेजा चेन्नई की पिच पर जबरदस्त गेंदबाजी करते हैं - आकाश चोपड़ा
अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने जडेजा को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
रविंद्र जडेजा के अलावा चेन्नई के पास पूरी तरह से विदेशी स्पिनर हैं। अगर हम रविंद्र जडेजा को टी20 क्रिकेट में देखें और खासकर आईपीएल में तो फिर एम एस धोनी उनसे उनका बेस्ट निकलवाते हैं। जब गेंद टर्न करती है तो फिर चेन्नई में वो काफी जबरदस्त प्रदर्शन करते हैं। वर्ल्ड कप के दौरान भी उन्होंने ऐसा ही किया था। उनके पास इसके बाद मोईन अली, महीश तीक्ष्णा और मिचेल सैंटनर जैसे स्पिनर हैं, जिन्हें वो खिलाएंगे। इसके अलावा वो डेवोन कॉनवे की जगह रचिन रविंद्र को खिला सकते हैं। रचिन भी लेफ्ट ऑर्म स्पिन गेंदबाजी करते हैं।
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 के आगाज से पहले पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है। टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे इंजरी की वजह से लंबे समय के लिए बाहर हो गए हैं। कॉनवे को सर्जरी करानी पड़ेगी और इसी वजह से उनका कम से कम मई तक खेलना मुश्किल है। ऐसे में हम कह सकते हैं कि कॉनवे आईपीएल 2024 के पहले हाफ से पूरी तरह से बाहर हो चुके हैं।