आईपीएल (IPL) में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने केएल राहुल को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि केएल को ओपन ही करना चाहिए और अगर वो ऐसा करते हुए इस आईपीएल 600 रन बना देते हैं तो फिर वो चाहे विकेटकीपिंग करें या ना करें, तो ये लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए काफी अच्छा रहेगा।
केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने 44 गेंद पर 58 रन बनाए थे, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे। अब लखनऊ की टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने होम ग्राउंड में मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी।
केएल राहुल के ऊपर ही फोकस रहने वाला है - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच के दौरान फोकस केएल राहुल पर ही रहने वाला है। उन्होंने कहा,
फोकस एक बार फिर से केएल राहुल पर रहने वाला है। अगर आप मुझसे पर्सनली पूछें तो मुझे लगता है कि अगर वो ओपन करते हैं तो फिर फर्क नहीं पड़ता कि वो कीपिंग करेंगे या नहीं। अगर आप टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑडिशन देना चाहते हैं और आईपीएल को इस प्लेटफॉर्म के तौर पर यूज करना चाहते हैं तो फिर आपको निचले क्रम में बल्लेबाजी करनी होगी। हालांकि केएल राहुल ऐसा नहीं कर रहे हैं। अगर केएल राहुल टॉप में बैटिंग करते हैं और 600 रन बनाते हैं तो फिर फोकस एक बार फिर से उनके ही ऊपर रहेगा। क्योंकि वो टीम के कप्तान हैं और अगर वो रन बनाते हैं तो फिर काफी अच्छा होगा। टीम को जरुरत है कि केएल राहुल मैच फिनिश करें। अगर केएल राहुल को अपनी क्षमता का एहसास हो जाता है तो फिर उनको देखने में काफी मजा आएगा।