IPL 2023 से पहले दिग्गज ने बताई पंजाब किंग्स की कमजोरी, बल्लेबाजी में खास कमी का किया जिक्र 

पंजाब किंग्स की कप्तानी शिखर धवन करेंगे
पंजाब किंग्स की कप्तानी शिखर धवन करेंगे

IPL 2023 की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है। सीजन के आगाज से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी और लोकप्रिय क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) सभी टीमों का आंकलन कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) टीम को लेकर भी प्रतिक्रिया दी और उनकी कुछ कमजोरियों का भी जिक्र किया। चोपड़ा ने पीबीकेएस की बल्लेबाजी में गहराई की कमी बताई है।

पिछले साल हुए मिनी-ऑक्शन से पहले पंजाब ने कई खिलाड़ियों को रिलीज किया था, जिसमें प्रमुख भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल भी थे लेकिन ऑक्शन में टीम उनके जैसे किसी बड़े भारतीय नाम को शामिल नहीं कर पाई। टीम के स्क्वाड में प्रमुख भारतीय बल्लेबाज के रूप में कप्तान शिखर धवन शामिल हैं। इनके अलावा और कोई बड़ा नाम नहीं दिखता।

भारतीय बल्लेबाजी विभाग में गहराई की कमी है - आकाश चोपड़ा

जियो सिनेमा पर 'आकाशवाणी' शो में पंजाब किंग्स के बारे में चोपड़ा ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजी विभाग में टीम पीछे है। उन्होंने कहा,

जब मैं उनकी भारतीय बल्लेबाजी को देखता हूं तो उसमें शिखर धवन, जितेश शर्मा और शाहरुख खान हैं। मुझे भारतीय बल्लेबाजी में गहराई नजर नहीं आती। मैं यह पता लगाने की कोशिश कर रहा हूं कि अन्य बल्लेबाज कौन हो सकते हैं।

पूर्व भारतीय ओपनर ने माना कि जॉनी बेयरस्टो उपलब्ध नहीं होंगे लेकिन उन्होंने कहा कि पंजाब को शायद अपनी प्लेइंग XI में तीन विदेशी बल्लेबाज खिलाने पड़ सकते हैं और फिर सैम करन। ऐसे में कगिसो रबाडा की जगह कैसे बनेगी। उन्होंने कहा,

इस तरह संतुलन बिगड़ जाता है क्योंकि अगर आपके पास केवल तीन भारतीय बल्लेबाज हैं, तो आपको तीन विदेशी बल्लेबाजों के साथ खेलना होगा। आप लियाम लिविंगस्टोन, भानुका राजपक्षे और जॉनी बेयरस्टो को खिलाएंगे। अगर आपके पास ये टॉप छह हैं और आप सैम करन को नंबर 7 पर रखते हैं, तो आप कगिसो रबाडा को कैसे खिलाएंगे?

आपको बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड ने जॉनी बेयरस्टो को आईपीएल में खेलने की अनुमति नहीं दी है। वहीं ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को इजाजत मिल गई है और वह पूरे सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar