आईपीएल 2020 - आकाश चोपड़ा ने उन 4 विदेशी खिलाड़ियों का चयन किया जिन्हें इस सीजन आरसीबी टीम का हिस्सा होना चाहिए

आरसीबी टीम
आरसीबी टीम

आईपीएल 2020 का आगाज 19 सितंबर से होगा और सभी इसकी पूरी तैयारी में जुटी हुई हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम ने भी अपनी प्रैक्टिस शुरु कर दी है और इस सीजन वो अपना पहला खिताब जरुर जीतना चाहेंगे। आरसीबी की टीम अपने विदेशी खिलाड़ियों पर भी काफी निर्भर करती है और टीम में कई विदेशी प्लेयर हैं। वहीं पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने उन 4 विदेशी प्लेयर्स का चयन किया है जिन्हें इस सीजन आरसीबी टीम का हिस्सा होना चाहिए।

अपने फेसबुक पेज पर आकाश चोपड़ा फैंस के सवालों का जवाब दे रहे थे और इसी दौरान इन खिलाड़ियों का चयन किया। आकाश चोपड़ा ने कहा कि आरोन फिंच, एबी डीविलियर्स, मोईन अली और क्रिस मॉरिस आरसीबी की प्लेइंग इलेवन में 4 विदेशी खिलाड़ी होने चाहिए। उन्होंने कहा कि एबी डीविलियर्स के साथ फिंच, मॉरिस और मोईन अली को खिलाना चाहिए।

ये भी पढ़ें: 2 भारतीय खिलाड़ी जो आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए मात्र 1 ही मैच खेल पाए

मेरे हिसाब से आप डीविलियर्स के अलावा इन तीनों को खिला सकते हैं। फिंच एक ओपनर के तौर पर खेल सकते हैं। एबी डीविलियर्स एक बल्लेबाज और फिर मोईन अली और क्रिस मॉरिस खेल सकते हैं। आरसीबी टीम के लिए ये मेरे 4 विदेशी खिलाड़ी होंगे।

आकाश चोपड़ा ने कहा कि आरसीबी के पास पर्याप्त संख्या में भारतीय स्पिनरों का विकल्प है। इसके अलावा कई बेहतरीन भारतीय तेज गेंदबाज भी हैं।

आपके पास पर्याप्त संख्या में भारतीय स्पिनर हैं। मोईन अली भी स्पिन गेंदबाजी करते हैं। तेज गेंदबाजी की अगर बात करें तो उमेश यादव, नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज के रूप में पर्याप्त भारतीय गेंदबाज हैं।

आकाश चोपड़ा ने आरसीबी के बैटिंग ऑर्डर को लेकर भी दी प्रतिक्रिया

आकाश चोपड़ा ने आगे आरसीबी के बैटिंग ऑर्डर को लेकर भी बड़ी प्रतिक्रिया दी। उनके मुताबिक आरोन फिंच को सभी मैचों का हिस्सा होना चाहिए।

अगर आप आरसीबी फैन हैं तो मैं यही कहुंगा कि आरोन फिंच को सभी मैचों में मौका मिलना चाहिए। उनके साथ आप पार्थिव पटेल या देवदत्त पडिक्कल को खिला सकते हैं। पार्थिव और पडिक्कल में से किसी एक को चुनना होगा।

ये भी पढ़ें: अपने करियर में सुरेश रैना का योगदान मैं कभी नहीं भूल पाउंगा - कार्तिक त्यागी

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता