"अगर यह टीम टॉप 4 में पहुंची, तो बहुत ही खतरनाक होगी"- आकाश चोपड़ा का पांच बार की वर्ल्ड कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को लेकर बड़ा बयान 

वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होनी है
वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होनी है

भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (World Cup) में कुल 10 टीमें हिस्सा लेने को तैयार हैं। इनमें से कुछ टीमों का स्क्वाड काफी ज्यादा मजबूत नजर आ रहा है। पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड उतना संतुलित नहीं लग रहा है। टीम का मध्यक्रम और स्पिन गेंदबाजी उतनी मजबूत नहीं दिख रही है। हालाँकि, पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) को लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम भले ही पहले जितनी मजबूत न लग रही हो लेकिन अगर वो टॉप 4 में पहुँच गए, तो बहुत ही खतरनाक साबित हो सकते हैं।

अपने यूट्यूब चैनल पर भारतीय क्रिकेट एक्सपर्ट ने स्वीकार किया कि ऑस्ट्रेलियाई टीम मौजूदा वर्ल्ड कप में शायद सबसे मजबूत टीम न हो। हालाँकि, अगर उनको लय मिल गई, तो नॉकआउट में उन पर सबकी निगाहें टिकी रह सकती हैं। आकाश चोपड़ा ने कहा,

ऑस्ट्रेलिया अंतिम चार में पहुंचने के लिए पसंदीदा में से एक है। मुझे लगता है कि स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, मार्नस लैबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल मिलकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को अंतिम चार में ले जाएंगे। अगर पीले रंग वाली यह टीम अंतिम चार में पहुंचती है तो नॉकआउट में बेहद खतरनाक होगी।

गौरतलब हो कि वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में ऑस्ट्रेलिया सबसे कामयाब टीम है और उनका दबदबा किसी से छुपा नहीं है। इस टीम ने सबसे ज्यादा पांच बार (1987, 1999, 2003, 2007, 2015) ख़िताब पर कब्जा जमाया है। हालाँकि, मौजूदा स्क्वाड पहले जितना मौजूद नहीं है और टीम को हाल ही में दक्षिण अफ्रीका और भारतीय टीम के खिलाफ लगातार दो वनडे सीरीज में हार का भी मुंह देखना पड़ा है। ऐसे में छठी बार ख़िताब जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया को उच्च स्तर का खेल दिखाना होगा।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड :

पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, शॉन एबॉट, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लैबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम ज़म्पा और मिचेल स्टार्क।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment