भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मशहूर कमेंटर आकाश चोपड़ा ने अपनी ऑलटाइम आईपीएल इलेवन का चयन किया। आकाश चोपड़ा ने अपनी टीम का कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बनाया है। गौर करने वाली बात यह है कि टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है। पूर्व सलामी बल्लेबाज ने अपने यूट्यूब अकाउंट पर इस टीम का चयन किया है।
सलामी बल्लेबाज के तौर पर आकाश चोपड़ा ने सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को चुना है। तीन नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली उनकी टीम में हैं। चार नंबर पर उन्होंने मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना को रखा है, तो पांचवें नंबर पर उन्होंने एबी डीविलियर्स को चुना है।
यह भी पढ़ें: आईपीएल की ऑलटाइम इलेवन पर एक नजर
आकाश चोपड़ा ने 6 नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को रखा है। धोनी इस टीम के कप्तान और विकेटकीपर भी होंगे। स्पिनर्स के लिए आकाश चोपड़ा ने हरभजन सिंह और सुनील नारेन को रखा है। इस टीम में आकाश चोपड़ा ने तीन तेज गेंदबाजों को जगह दी है। इसमें भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा शामिल हैं।
महेंद्र सिंह धोनी को टीम का कप्तान चुनने को लेकर आकाश चोपड़ा ने कहा,
"रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी में कप्तानी का फैसला 50-50 ही है। हालांकि अगर आप पिछले कुछ सीजन में जो टीम धोनी को मिली है, इसी वजह से मैं इस टीम का कप्तान एमएस धोनी को चुनता हूं। धोनी के पास 11 साल का कप्तानी का अनुभव भी है और रोहित शर्मा शुरुआत से कप्तानी नहीं कर रहे हैं
हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि आकाश चोपड़ा की टीम में कई प्रमुख खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है। इसमें क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो, आंद्रे रसेल, हार्दिक पांड्या, शेन वॉटसन, किरोन पोलार्ड जैसे खिलाड़ियों के नाम मौजूद हैं।
आपको बता दें कि आकाश चोपड़ा की ऑलटाइम आईपीएल इलेवन में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे ज्यादा 3-3 खिलाड़ी हैं, तो सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 2-2 और कोलकाता नाइट राइडर्स का एक खिलाड़ी शामिल हैं।
आकाश चोपड़ा की ऑलटाइम आईपीएल इलेवन इस प्रकार है:
डेविड वॉर्नर (विदेशी), रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, एबी डीविलियर्स (विदेशी), महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान एवं विकेटकीपर), हरभजन सिंह, सुनील नारेन (विदेशी), भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा (विदेशी खिलाड़ी)।
यह भी पढ़ें: 3 मौके जब खिलाड़ियों का ओवर कॉन्फिडेंस उन पर भारी पड़ा