पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने किंग्स इलेवन पंजाब की ऑल टाइम आईपीएल इलेवन का चयन किया है। उन्होंने इस टीम का कप्तान महेला जयवर्द्धने को बनाया है। किंग्स इलेवन पंजाब की इस ऑल टाइम इलेवन में आकाश चोपड़ा ने ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद शमी और इरफान पठान जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को नहीं चुना है।
आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर आईपीएल की प्रमुख टीम किंग्स इलेवन पंजाब की ऑल टाइम इलेवन का चुनाव किया। आईपीएल के नियमों के मुताबिक उन्होंने टीम में 4 विदेशी खिलाड़ियों और 7 भारतीय खिलाड़ियों को चुना। हालांकि कप्तान उन्होंने विदेशी खिलाड़ी को ही बनाया।
ये भी पढ़ें: ब्रेट ली ने किंग्स इलेवन पंजाब को लेकर दी प्रतिक्रिया
आकाश चोपड़ा ने किंग्स इलेवन पंजाब की ऑल टाइम आईपीएल इलेवन में क्रिस गेल और के एल राहुल को सलामी बल्लेबाज के तौर पर चुना। उन्होंने कहा,
मैं क्रिस गेल से स्टार्ट करुंगा। आईपीएल नीलामी में उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था और जब आखिर में किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा तो लोग उन पर हंस रहे थे। लेकिन क्रिस गेल ने दिखा दिया कि वो मोहाली की पिच पर भी रन बना सकते हैं। यहां तक कि किंग्स इलेवन पंजाब के साथ पहले सीजन में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। के एल राहुल और उनकी जोड़ी शायद आईपीएल की सबसे खतरनाक सलामी जोड़ी थी।
आकाश चोपड़ा ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर गेल के साथ के एल राहुल का भी चयन किया। उन्होंने कहा,
हमने गेल को चुन लिया है, इसलिए अब के एल राहुल को भी चुनना होगा, क्योंकि ये दोनों जबरदस्त कॉम्बिनेशन बनाते हैं। जब आरसीबी ने उनको जाने दिया था तो मैं हैरान था। वे के एल राहुल को रिटेन कर सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। इसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब के लिए उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस बार वो कप्तान होंगे और उम्मीद है कि वो टीम की किस्मत भी बदल देंगे। मेरी ऑल टाइम इलेवन के विकेटकीपर भी वही होंगे।
ये भी पढ़ें: सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी से होगी भारत के घरेलू सीजन की शुरुआत
आकाश चोपड़ा ने इसके अलावा शॉन मार्श और महेला जयवर्द्धने का चयन किया। उन्होंने जयवर्द्धने को कप्तान बनाया और कहा कि वो आईपीएल के सबसे बेहतरीन कप्तानों में से हैं। उन्हें अपने खिलाड़ियों की स्ट्रेंथ और वीकनेस पता थी।
वहीं आकाश चोपड़ा ने डेविड मिलर, युवराज सिंह और पियूष चावला जैसे खिलाड़ियों का चयन भी अपनी टीम में किया।
आकाश चोपड़ा की ऑल टाइम किंग्स इलेवन पंजाब की टीम
क्रिस गेल, के एल राहुल, शॉन मार्श, महेला जयवर्द्धने (कप्तान), डेविड मिलर, युवराज सिंह, पियूष चावला, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, प्रवीण कुमार और संदीप शर्मा।