इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का पूर्व दिग्गज ने किया चयन, कुलदीप यादव की जगह अक्षर पटेल को किया शामिल

अक्षर पटेल को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया
अक्षर पटेल को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में होने वाले पहले टेस्ट मैच (IND vs ENG) के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है। उन्होंने अपनी इस टीम में कुलदीप यादव की बजाय अक्षर पटेल को शामिल किया है।

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा और दूसरा टेस्ट मुकाबला दो फरवरी से विशाखापट्टनम में होगा। टीम इंडिया चाहेगी कि इस सीरीज में बड़ी जीत हासिल करे, ताकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अपनी दावेदारी को मजबूत कर सकें।

अक्षर पटेल की प्लेइंग इलेवन में जगह बनती है - आकाश चोपड़ा

वहीं आकाश चोपड़ा ने पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी जो प्लेइंग इलेवन सेलेक्ट की है, उसमें उन्होंने रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

पहले टेस्ट के लिए टीम क्या होनी चाहिए ? किन तीन स्पिनर्स को खेलना चाहिए ? दिल तो पूरी तरह से कह रहा है कि कुलदीप यादव का चयन करो, क्योंकि वो विकेट-टेकर हैं लेकिन अक्षर पटेल की प्लेइंग इलेवन में जगह बनती है। मेरे हिसाब से रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन तीन स्पिनर होंगे। इसके अलावा ये तीनों बल्लेाजी भी काफी अच्छी करते हैं।

वहीं आकाश चोपड़ा ने केएल राहुल को टीम में सेलेक्ट किया है और उनको विराट कोहली की अनुपस्थिति में नंबर 4 पर खिलाने की बात कही है। इसके अलावा केएस भरत को विकेटकीपर के तौर पर आकाश चोपड़ा ने सेलक्ट किया है। वहीं बाकी प्लेयर्स में रोहित शर्मा, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर का भी चयन किया है।

पहले टेस्ट मैच के लिए आकाश चोपड़ा की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now