साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ सेंचूरियन में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच (SA vs IND) के लिए पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। उन्होंने इस मैच के लिए रविचंद्रन अश्विन को टीम में जगह नहीं दी है और एकमात्र स्पिनर के रूप में सिर्फ रविंद्र जडेजा को सेलेक्ट किया है।
भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचूरियन में मुकाबला खेलने उतरेगी और तभी पता लग पाएगा कि प्लेइंग इलेवन में किन-किन प्लेयर्स को जगह मिल सकती है। मोहम्मद शमी के इंजरी की वजह से प्रसिद्ध कृष्णा या मुकेश कुमार को खेलने का मौका मिल सकता है।
आकाश चोपड़ा ने जिस टीम का चयन किया है, उसमें उन्होंने तीन तेज गेंदबाज, एक ऑलराउंडर और एक स्पिनर का चयन किया है। उन्होंने मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा के रूप में तीन तेज गेंदबाज चुने हैं और रविंद्र जडेजा को स्पिनर के रूप में सेलेक्ट किया है। वहीं ऑलराउंडर खिलाड़ी के तौर पर शार्दुल ठाकुर को सेलेक्ट किया है। इसको लेकर आकाश चोपड़ा ने कहा,
मैं इस मैच में शार्दुल ठाकुर के साथ जा रहा हूं और इसी वजह से रविचंद्रन अश्विन के लिए इस मुकाबले में शायद जगह नहीं बन पाएगी। आपको तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की जरूरत होती है और शार्दुल ने पिछली बार इन कंडीशंस में काफी बेहतर किया था। इसलिए शार्दुल ठाकुर खेलते हुए दिख सकते हैं। जडेजा एकमात्र स्पिनर टीम में खेलेंगे।
पहले टेस्ट मैच के लिए आकाश चोपड़ा की भारतीय प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
आपको बता दें कि टीम इंडिया ने अभी एक बार भी साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है और इस बार उनके सामने अच्छा मौका है कि वो ये कारनामा पहली बार करें।