आकाश चोपड़ा ने चुनी दशक की बेस्ट टेस्ट इलेवन, दो भारतीय खिलाड़ी शामिल

Nitesh
विराट कोहली
विराट कोहली

पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने दशक की बेस्ट टेस्ट टीम का चयन किया है। उनकी इस टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं। हालांकि भारत से सिर्फ दो ही खिलाड़ी उन्होंने अपनी टीम में चुने हैं।

अपने फेसबुक पेज पर आकाश चोपड़ा ने दशक की बेस्ट टेस्ट प्लेइंग इलेवन का चयन किया। सलामी बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने इंग्लैंड के एलिस्टेयर कुक और साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला का चयन किया। हालांकि तीसरे नंबर पर उन्होंने जो रूट की बजाय स्टीव स्मिथ का चयन किया और कहा कि उनका रिकॉर्ड बेहतर है। इसके अलावा चौथे नंबर पर उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को रखा है। इसके बाद पांचवे नंबर पर उन्होंने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का चयन किया।

चौंकाने वाली बात ये है कि विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर आकाश चोपड़ा ने अपनी इस टीम में श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा का चयन किया है। संगकारा ने पिछले दशक में ज्यादा मैच नहीं खेले लेकिन इसके बावजूद उन्होंने उनका चयन किया है। ऑलराउंडर के तौर पर आकाश चोपड़ा ने इस टीम में बेन स्टोक्स का चयन किया है।

ये भी पढ़ें: AUS vs IND - सुनील गावस्कर के मुताबिक ऋद्धिमान साहा की जगह ऋषभ पंत को पहले टेस्ट मैच में जगह मिलेगी

गेंदबाजों की अगर बात करें तो आकाश चोपड़ा की इस टीम में दो तेज गेंदबाज और दो स्पिन गेंदबाज हैं। स्पिन गेंदबाज के तौर पर उन्होंने भारत के रविचंद्रन अश्विन और श्रीलंका के रंगना हेराथ को चुना है। वहीं तेज गेंदबाज के तौर पर साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन और इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को अपनी इस टीम में शामिल किया है।

आकाश चोपड़ा की दशक की बेस्ट टेस्ट इलेवन इस प्रकार है।

एलिस्टेयर कुक, हाशिम अमला, स्टीव स्मिथ, विराट कोहली, केन विलियमसन, कुमार संगकारा (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, रविचंद्रन अश्विन, रंगना हेराथ, डेल स्टेन और जेम्स एंडरसन।

ये भी पढ़ें: AUS vs IND - अगर कैमरन ग्रीन ने फिटनेस टेस्ट पास किया तो वो भारत के खिलाफ अपना डेब्यू करेंगे - जस्टिन लैंगर

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now