आकाश चोपड़ा ने IPL 2024 के लिए चुनी केकेआर की प्लेइंग इलेवन, कई दिग्गज खिलाड़ियों को किया शामिल

केकेआर की टीम काफी शानदार लग रही है
केकेआर की टीम काफी शानदार लग रही है

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने आईपीएल 2024 (IPL) के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। उन्होंने अपनी इस टीम में कई दिग्गज प्लेयर्स को जगह दी है। आकाश चोपड़ा ने तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनर का चयन किया है। आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क को आकाश चोपड़ा ने अपने प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। जबकि दिग्गज बल्लेबाज मनीष पांडे को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर शामिल किया है।

आकाश चोपड़ा ने ओपनर के तौर पर फिल साल्ट और रहमानुल्लाह गुरबाज में से किसी एक ही विदेशी प्लेयर के चयन की बात कही है। उन्होंने इसके बाद वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा और रिंकू सिंह का चयन किया है।

निचले क्रम में आकाश चोपड़ा ने तीन ओवरसीज खिलाड़ियों का चयन किया है। उन्होंने दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल को चुना है। इसके बाद सुनील नारेन को अपनी प्लेइंग इलेवन में जगह दी है और मिचेल स्टार्क को तेज गेंदबाज के तौर पर शामिल किया है। वहीं हर्षित राना का भी सेलेक्शन आकाश चोपड़ा ने किया है। दूसरे स्पिनर के तौर पर आकाश चोपड़ा ने अपनी प्लेइंग इलेवन में वरुण चक्रवर्ती को जगह दी है और तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर चेतन सकारिया को शामिल किया है।

आकाश चोपड़ा ने इम्पैक्ट सब प्लेयर को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा,

केकेआर की टीम काफी अच्छी लग रही है। मनीष पांडे का प्रयोग इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में किया जा सकता है। पिछले साल टीम ने वेंकटेश अय्यर का प्रयोग किया था। इसके अलावा अनुकूल रॉय और सुयश शर्मा का भी ऑप्शन है।

आईपीएल 2024 के लिए आकाश चोपड़ा द्वारा चुनी गई केकेआर की प्लेइंग इलेवन

फिल साल्ट/रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारेन, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, चेतन सकारिया और वरुण चक्रवर्ती।

Quick Links

App download animated image Get the free App now