Aakash Chopra picks LSG probable XI: पूर्व भारतीय बल्लेबाज और वर्तमान क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की प्लेइंग इलेवन चुनी है। उन्होंने अपने इस प्लेइंग 11 में एक 12वां खिलाड़ी भी शामिल किया है क्योंकि इम्पैक्ट सब के रूप में इसका इस्तेमाल किया जाता है। इसके साथ ही आकाश ने यह भी प्रेडिक्ट किया है कि LSG के लिए आने वाले सीजन में सबसे अधिक रन कौन बनाएगा और सबसे अधिक विकेट किसके खाते में जाएंगे। आकाश का मानना है कि कप्तान ऋषभ पंत या निकोलस पूरन में से कोई एक इस सीजन में LSG के लिए सबसे अधिक रन बनाएगा। इसके अलावा उन्होंने रवि बिश्नोई को LSG के लिए इस सीजन का संभावित सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज चुना है। आइए जानते हैं आकाश ने LSG की प्लेइंग इलेवन में किन खिलाड़ियों को जगह दी है।
चोपड़ा ने LSG की सलामी जोड़ी के लिए दो विदेशी बल्लेबाजों को चुना है। तीन नंबर पर उन्होंने आयुष बडोनी और ऋषभ पंत को परिस्थिति के हिसाब से रखा है।
चोपड़ा ने अपने यूट्यूब वीडियो में कहा, एडेन मारक्रम या मैथ्यू ब्रीट्जके में से कोई एक मिचेल मार्श के साथ ओपनिंग करेगा। आयुष बदोनी तीन नंबर पर खेल सकते हैं। हालांकि, यदि बड़ी साझेदारी हुई तो पंत खुद आ सकते हैं। निकोलस पूरन, ऋषभ पंत और डेविड मिलर आपके तीन, चार और पांच या फिर चार, पांच और छह हो सकते हैं।
आकाश ने इम्पैक्ट सब के रूप में अब्दुल समद को जगह दी है और कहा है कि उन्हें आवश्यकता पड़ने पर कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस प्लेइंग इलेवन में आकाश ने तीन तेज गेंदबाजों को जगह दी है।
उन्होंने कहा, अब्दुल समद आपके इम्पैक्ट सब होंगे जिन्हें आप जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद आप शाहबाज अहमद की तरफ जाएंगे। गेंदबाजी में रवि बिश्नोई, आकाशदीप और आवेश खान के साथ मोहसिन खान या मयंक यादव को जगह मिल सकती है। इसका निर्धारण फिटनेस से होगा की कौन खेल पाएगा।
आकाश चोपड़ा द्वारा चुनी गई LSG की प्लेइंग इलेवन
मिचेल मार्श, एडेन मारक्रम/मैथ्यू ब्रीट्जके, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत, निकोलस पूरन, डेविड मिलर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आकाशदीप, आवेश खान, मोहसिन खान/मयंक यादव। इंपैक्ट सब: अब्दुल समद।