Aakash Chopra Picks Gujarat Titans Playing 11 IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन का रोमांच अब शुरू होने के करीब है और सीजन का पहला मैच 22 मार्च को खेला जाएगा। वहीं गुजरात टाइटंस अपना पहला मैच 25 मार्च को खेलती नजर आएगी। सीजन के आगाज से फैंस हर टीम की प्लेइंग 11 को जानने के लिए व्याकुल हैं। ऐसे में पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा अपने यूट्यूब चैनल पर सभी आईपीएल टीमों की आगामी सीजन के लिए बारी-बारी से प्लेइंग 11 भी बता रहे हैं, जो उनके मुताबिक संभावित रूप से हो सकती है। इसी कड़ी में उन्होंने गुजरात टाइटंस की भी प्लेइंग 11 चुनी है और इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर दिग्गज भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का इस्तेमाल करने की भी बात कही है।
गुजरात टाइटंस की टीम इस बार फिर से शुभमन गिल की कप्तानी में खेलती नजर आएगी। इस बार जोस बटलर भी टीम का हिस्सा हैं। वहीं कई और बड़े नाम स्क्वाड में शामिल हैं। ऐसे में टीम काफी मजबूत नजर आ रही है और खिताब की दावेदार मानी जा सकती है।
आकाश चोपड़ा ने इन खिलाड़ियों को दी प्लेइंग 11 में जगह
अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में, आकाश चोपड़ा ने गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11 में 4 विदेशी खिलाड़ियों के रूप में जोस बटलर, राशिद खान, कगिसो रबाडा, ग्लेन फिलिप्स या फिर शेरफेन रदरफोर्ड के चयन की बात कही है। उन्होंने कहा,
"जोस बटलर, शुभमन गिल और साई सुदर्शन टॉप 3 में होंगे। इसके बाद, आप नंबर 4 पर महिपाल लोमरोर को देख सकते हैं, जिन्होंने पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। फिर आप ग्लेन फिलिप्स और शेरफेन रदरफोर्ड में से किसी एक को खिला सकते हैं। उसके बाद, वाशिंगटन सुंदर और राहुल तेवतिया होंगे। आप शाहरुख खान को वाशिंगटन सुंदर की जगह शामिल कर सकते हैं। यह विकल्प भी आपके लिए उपलब्ध है। फिर राशिद खान आएंगे और उनके बाद कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज। शाहरुख इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेल सकते हैं। आप इशांत शर्मा का भी उपयोग कर सकते हैं। कई गेंदबाजी विकल्प हैं।"
आकाश चोपड़ा ने कहा कि गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2025 में प्लेऑफ में पहुंचना चाहिए। उन्होंने आगे यह भी कहा कि अहमदाबाद स्थित फ्रेंचाइजी अपने सात घरेलू मैचों में से पांच या छह जीत सकती है और यदि उनका शीर्ष क्रम पूरे सीजन में फॉर्म में रहता है तो वे खिताब की दौड़ में रहेंगे।