Aakash Chopra picks Rajasthan Royals Playing 11 IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन का सफर कुछ ही दिनों में शुरू होने जा रहा है। करीब 2 महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के लिए पिछले कुछ दिनों से 10 टीमें जबरदस्त तैयारी कर रही हैं और हर किसी की नजरें इस हाई प्रोफाइल ट्रॉफी को उठाने पर है। जिसके लिए संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम राजस्थान रॉयल्स भी पूरी तरह से तैयारी में जुटी है।
राजस्थान रॉयल्स 2008 के बाद से ही अब तक खिताब का इंतजार कर रही है। इस बार राजस्थान के खिलाड़ी खिताबी जीत के उद्देश्य को पूरा करने के लिए मैदान में उतरेंगे। वैसे तो सभी टीमें अपने बेस्ट प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन की तैयारी में हैं। जिसमें राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11 को देखना भी दिलचस्प होने वाला है। इसी बीच 22 मार्च से शुरू हो रही इस मेगा टी20 लीग के ठीक कुछ दिन पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11 को लेकर भविष्यवाणी की है।
आकाश चोपड़ा ने चुनी राजस्थान रॉयल्स की प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11
जी हां, दिग्गज क्रिकेट कमेंटेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11 का जिक्र किया। आकाश चोपड़ा के अनुसार कप्तान संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करेंगे। इसके बाद नंबर-3 पर उन्होंने नितीश राणा और नंबर-4 पर रियान पराग का नाम रखा है। तो वहीं पांचवें नंबर पर ध्रुव जुरेल को रखा है।
इस पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट ने टीम में आगे शिमरन हेटमायर को नंबर-6 पर रखा है, तो वहीं इसके बाद वानिन्दु हसरंगा को 7वें नंबर के लिए चुना। इसके साथ ही उन्होंने ये बताया कि शुभम दुबे का इस्तेमाल इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में किया जा सकता है। वहीं आगे दिग्गज कमेंटेटर ने जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, संदीप शर्मा और भारतीय गेंदबाज के रूप में तुषार देशपांडे को जगह दी है।
आकाश चोपड़ा ने राजस्थान रॉयल्स के लिए इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के बारे में भी भविष्यवाणी की। उन्होंने युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को ऑरेंज कैप की रेस वाला बल्लेबाज करार दिया। साथ ही ध्रुव जुरेल पर भी विश्वास जताया। वहीं उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में जोफ्रा आर्चर और वानिन्दु हसरंगा का नाम लेते हुए हसरंगा को प्रबल दावेदार बताया।