Indian Team Predicted Playing 11 : भारत और इंग्लैंड के बीच अगले महीने से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। अभी तक इसके लिए टीम का ऐलान नहीं हुआ है। भारत के दो दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है और इसी वजह से टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। वहीं दोनों देशों के बीच होने वाले पहले मुकाबले के लिए पू्र्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन का चयन किया है और इसमें उन्होंने विराट कोहली की जगह युवा खिलाड़ी को खिलाने की बात कही है।
विराट कोहली ने इंग्लैंड टूर से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया और अपने संन्यास के बारे में जानकारी दी। सभी पूर्व क्रिकेटर्स का कहना था कि कोहली को अभी संन्यास नहीं लेना चाहिए और वो चाहें तो इंग्लैंड टूर के बाद रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं। हालांकि विराट कोहली ने इससे पहले ही अपने संन्यास का ऐलान कर दिया। इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। इस तरह भारत के दो दिग्गज खिलाड़ी टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं।
आकाश चोपड़ा ने अब अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। उन्होंने ओपन के तौर पर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को चुना है। जबकि तीसरे नंबर पर साई सुदर्शन और देवदत्त पडीक्कल में से किसी एक का चयन किया है। आकाश चोपड़ा ने शुभमन गिल को चौथे नंबर पर विराट कोहली की जगह बैटिंग के लिए चुना है।
इसके बाद ऋषभ पंत को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर चुना है और नितीश रेड्डी का भी चयन किया है। रवींद्र जडेजा स्पिनर के तौर पर खेलते हुए नजर आएंगे। उन्होंने टेस्ट टीम में शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर में से किसी एक के चयन की बात कही है। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का भी चयन किया है।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए आकाश चोपड़ा की संभावित भारतीय प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन/देवदत्त पडीक्कल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी/प्रसिद्ध कृष्णा