आगामी आईपीएल (IPL) 2022 ऑक्शन को लेकर सभी उत्साहित हैं और सबके मन में यही सवाल है कि इस बार किस खिलाड़ी को सबसे महंगे दामों में खरीदा जायेगा। इस बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने उन 5 भारतीय गेंदबाजों के नाम बताये हैं, जो ऑक्शन में सबसे महंगे खरीदे जा सकते हैं। हालांकि उन्होंने शार्दुल ठाकुर, हर्षल पटेल और मोहम्मद शमी जैसे प्रमुख गेंदबाजों को इस लिस्ट में नहीं चुना है।
अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने प्रसिद्ध कृष्णा को सबसे महंगे बिकने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर रखा है। उन्होंने तर्क देते हुए कहा,
नंबर 5 पर, मैंने दो कारणों से प्रसिद्ध कृष्णा का नाम रखा है। वह अब भारत के लिए भी खेल रहा है। उसके पास दो या तीन चीजें हैं जो किसी और के पास नहीं हैं। हाइट की वजह से रिलीज पॉइंट शानदार है, गति भी है और अब दो से तीन साल का अनुभव है।
इसके अलावा पूर्व खिलाड़ी ने चौथे नंबर पिछले आईपीएल सीजन दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज आवेश खान को रखा है। आवेश को लेकर चोपड़ा ने कहा,
नंबर 4 पर, मैंने उस खिलाड़ी को रखा है जिसका नाम अभी-अभी टीम में आया है - आवेश खान। उनका पिछला साल शानदार था और उससे पहले का साल भी अच्छा था। वह इशांत और उमेश से आगे खेले, दोनों के साथ नई और पुरानी गेंद के साथ गेंदबाजी की। उसकी खास बात यह है कि गेंद बल्ले पर गति के साथ ऊंची लगती है।
आकाश चोपड़ा का मानना है कि लेग स्पिनर राहुल चाहर भी ऑक्शन में अच्छा करेंगे। उन्हें तीसरा सबसे महंगा भारतीय गेंदबाज बताते हुए पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा,
नंबर 3 पर मैंने राहुल चाहर को रखा है। काफी सारे स्पिनर हैं लेकिन राहुल ने खुद को साबित किया है। उन्होंने मुंबई के साथ छोटे मैदानों में अच्छा किया है। मुझे लगता है कि उन्हें अच्छी डील मिलेगी।
आकाश चोपड़ा ने टॉप 2 सबसे महंगे बिकने वाले भारतीय गेंदबाजों के नाम बताए
आकाश चोपड़ा ने युजवेंद्र चहल को आईपीएल 2022 ऑक्शन में सबसे महंगा स्पिनर चुनते हुए कहा,
मैंने नंबर 2 पर युजवेंद्र चहल को रखा है। वह एक जबरदस्त गेंदबाज है, उनके आंकड़े जरूर कुछ समय से उतने अच्छे नहीं रहे हैं। पिछले आईपीएल का दूसरा चरण शानदार था। उसके पास अच्छा करने की क्षमता है।
केकेआर के पूर्व खिलाड़ी ने स्विंग गेंदबाज दीपक चाहर को सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज के रूप में चुना है। उन्होंने इस बारे में कहा,
नंबर 1 पर मैंने दीपक चाहर को रखा है. वह नई गेंद से विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। आप किसी और भारतीय गेंदबाज को ऐसा नहीं देखते हैं, वह पहले तीन ओवरों में एक बैंक है, आप प्रतिद्वंद्वी की कमर तोड़ देते हैं। वह डेथ ओवर्स में ठीक है लेकिन आप उसको मैनेज कर सकते हैं।