यॉर्कर डालने वाले सबसे खतरनाक गेंदबाजों की लिस्ट आई सामने, दो भारतीय भी शामिल

aakash chopra picks his all time deadliest yorker bowler including 2 indian pacers
जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा (Photo Credit: Getty images)

Aakash Chopra picks all time best yorker bowlers: भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज और क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने हालिया तौर पर अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने क्रिकेट जगत के अब तक के 5 सबसे खतरनाक यॉर्कर डालने में माहिर गेंदबाजों को बताया है, जिसमें 2 भारतीय भी शामिल हैं। आकाश चोपड़ा की मानें तो यॉर्कर गेंद करना बाउंसर करने से कहीं ज्यादा कठिन है और उससे भी ज्यादा कठिन है बल्लेबाज के लिए इस यॉर्कर गेंद का सामना करना।

अपने वीडियो में यॉर्कर गेंद को लेकर आकाश चोपड़ा ने कहा,

"बाउंसर करने के लिए आपको बल्लेबाज से थोड़ा दूर गेंद पिच करना होता है। बाउंसर करने में ताकत नहीं लगती। हालांकि, तेज गति से कान के पास सटीक बाउंसर करना भी एक कला है, लेकिन यॉर्कर गेंद की कहानी ही बिल्कुल विचित्र है। हवा में गेंद को बिलकुल सटीकता से बल्लेबाज की जड़ में फेंकना बेहद ही मुश्किल काम है और इसी वजह से गेंदबाज नई गेंद से आसानी से यॉर्कर नहीं डाल पाते हैं।"

जानें कौन हैं आकाश चोपड़ा के पसंदीदा यॉर्कर गेंदबाज

आकाश चोपड़ा ने जिन पसंदीदा यॉर्कर गेंदबाजों का नाम बताया है, उसमें से 3 गेंदबाज वर्तमान समय में क्रिकेट खेल रहे हैं तथा इनमें से 2 भारतीय हैं। चोपड़ा के मुताबिक उनके पसंदीदा यॉर्कर गेंदबाजों को लिस्ट में सबसे पहला नाम लसिथ मलिंगा का है, जो नेट अभ्यास में विकेट के आगे जूते रखकर यॉर्कर गेंद की प्रैक्टिस किया करते थे। इसके अलावा, उन्होंने पाकिस्तानी के दिग्गज वसीम अकरम और वकार यूनिस को भी विश्व के सबसे खतरनाक यॉर्कर डालने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चुना है।

आकाश चोपड़ा की लिस्ट यहीं खत्म नहीं होती, इसमें शामिल दो भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी हैं। चोपड़ा के मुताबिक,

जसप्रीत बुमराह टेस्ट और वनडे मुकाबलों के जीनियस गेंदबाज हैं। ओली पोप को डाली गई उनकी यॉर्कर गेंद अबतक की सबसे शानदार यॉर्कर में से एक है, जिसे मैं अभी भी कई बार देखता हूं। वहीं, शमी ने अपने डेब्यू मुकाबले से ही सभी को खासा प्रभावित किया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करते हुए शमी ने 5 विकेट हासिल किए थे और उनकी सभी यॉर्कर ठिकाने पर थीं।

आकाश चोपड़ा ने पूर्व इंग्लिश ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ, पूर्व कैरेबियाई ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो और ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क को भी अपनी लिस्ट में शामिल किया है। स्टार्क को लेकर चोपड़ा का मानना है कि वह यकीनन तौर पर लसिथ मलिंगा, वकार यूनिस, वसीम अकरम और जसप्रीत बुमराह के साथ अबतक के 5 सबसे खतरनाक यॉर्कर डालने वाले गेंदबाजों मे हैं।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now