3 Bowlers Who Bowled 5 Balls In One Over: क्रिकेट को अनिश्चिताओं का खेल माना जाता है। इसमें आए दिन रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं। क्रिकेट की दुनिया में कुछ कारनामे ऐसे हुए जिनपर आसानी से यकीन नहीं होता है। वैसे क्रिकेट में एक ओवर में 6 गेंद डालने का नियम है लेकिन क्या सोच सकते हैं कि 5 गेंद डालकर ही गेंदबाज ने अपना ओवर खत्म कर दिया हो और उसको अंपायर ने भी कुछ न कहा हो।
जी हां क्रिकेट में ऐसा भी हो चुका है। हम आपको ऐसे ही तीन गेंदबाजों के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 गेंदों का ही एक ओवर डाला है।
इन 3 गेंदबाजों ने डाला है 5-5 गेंदों का एक ओवर
3. मुस्तफिजुर रहमान
बांग्लादेश टीम के बाएं हाथ के स्टार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान भी 5 गेंदों का एक ओवर डाल चुके हैं। दरअसल साल 2021 में बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच वनडे मैच खेला गया था। इस मैच में वेस्टइंडीज की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मुस्तफिजुर ने 6 की बजाय 5 गेंद फेंककर अपना ओवर कर दिया था। जबकि फील्ड अंपायर से भी इस ओवर में गेंद को गिनने में गड़बड़ हो गई थी। ऐसे में फील्ड अंपायर की गलती की वजह से 5 गेंदों का ओवर देखने को मिला था।
2.नवीन उल हक
अफगानिस्तान टीम के तेज गेंदबाज नवीन उल हक भी 5 गेंदों का ओवर डाल चुके हैं। टी20 विश्व कप 2022 के दौरान अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए एक मैच में नवीन ने 6 नहीं बल्कि 5 गेंदों का ओवर डाला था। इस मैच में भी फील्ड अंपायर से गेंद को गिनने में चूक हो गई थी। जिसके चलते नवीन का ओवर 5 गेंदों पर ही खत्म हो गया था। फील्ड अंपायर की गलती से नवीन ने एक गेंद कम डाली थी।
1. लसिथ मलिंगा
श्रीलंका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा भी इंटरनेशनल क्रिकेट में 6 की बजाय 5 गेंदों का एक ओवर डाल चुके हैं। भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए एक वनडे मैच के दौरान मलिंगा ने ऐसा किया था। साल 2012 में ट्राई सीरीज के दौरान जब भारत और श्रीलंका के बीच मैच खेला जा रहा था, उस मैच में मलिंगा ने 5 गेंदों पर अपना ओवर खत्म कर दिया था। जिसके चलते बाद में टीम इंडिया पर ये एक गेंद भारी पड़ी थी। एक गेंद के कारण भारत को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था।