IND vs ENG: रोहित शर्मा की शतकीय पारी को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया, पूर्व खिलाड़ी ने की जमकर तारीफ

रोहित शर्मा (Photo Courtesy: BCCI)
रोहित शर्मा (Photo Courtesy: BCCI)

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट (IND vs ENG) का पहला दिन भारत के नाम रहा और इसका श्रेय काफी हद तक भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को जाता है, जिन्होंने शुरूआती झटकों के बावजूद एक छोर संभाले रखा और शतक बनाने में कामयाब रहे। उनकी पारी से पूर्व भारतीय खिलाड़ी और मुकाबले में हिंदी कमेंट्री पैनल में शामिल आकाश चोपड़ा भी काफी खुश नजर आये और उन्होंने जरूरत के समय शतक लगाने के लिए रोहित की जमकर तारीफ भी की।

राजकोट टेस्ट में भारत का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला उस समय गलत साबित होता नजर आया, जब टीम ने 33 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा दिए। यहाँ से रोहित शर्मा ने मोर्चा संभाला और रविंद्र जडेजा के साथ 204 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को अच्छी स्थिति में पहुँचाया, जिसके कारण स्टंप्स के समय तक भारत का स्कोर 326/5 था। रोहित ने 196 गेंदों में 131 रनों की पारी खेली और भारत की तरफ से सबसे ज्यादा उम्र में टेस्ट शतक बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने जरूरत के समय रोहित शर्मा की प्रदर्शन करने के लिए तारीफ की और कहा,

शानदार प्रदर्शनों के बीच हमें रोहित शर्मा के बारे में बार-बार बात करनी चाहिए क्योंकि दबाव था। आप अपनी टीम में सबसे अनुभवी हैं और आपने दूसरे छोर से तीन खिलाड़ियों को आउट होते देखा जब स्कोर केवल 33 रन था। इसलिए कप्तान को खेलना ही था। उन्होंने जिमी एंडरसन को संभलकर खेला और मार्क वुड को भी काफी सम्मान दिया। उन्होंने स्पिनरों के खिलाफ सोच समझकर तेजी दिखाई। जिस तरह से वह खेले और जिस समय उनका शतक आया, उनके करियर के सबसे बेहतरीन टेस्ट शतकों में से एक है। जब भी आपको सबसे ज्यादा जरूरत होती है तो वह शतक बनाते हैं।

आपको बता दें कि यह रोहित शर्मा का ओपनर के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट शतक था। इस तरह वह इंग्लिश टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय ओपनर्स की लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुँच गए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now