टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2021 में भारत (Indian Cricket Team) अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगा। इस वर्ल्ड कप में भारतीय स्क्वाड में कई दिग्गज बल्लेबाज शामिल हैं, जो अकेले दम पर मैच बदलने का माद्दा रखते हैं। बात की जाए केएल राहुल (KL Rahul) की तो यह बल्लेबाज जबरदस्त लय में दिख रहा है और अभ्यास मैचों में भी राहुल ने शानदार खेल दिखाया। पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने केएल राहुल के लिए बड़ी भविष्यवाणी की है। चोपड़ा के मुताबिक केएल राहुल इस वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हो सकते हैं।
केएल राहुल इस सीजन आईपीएल में तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में 24 गेंदों में 51 रन बनाये थे तथा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 31 गेंदों में 39 रन बनाये थे।
अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने कहा कि इस वर्ल्ड कप केएल राहुल देखने योग्य होंगे। उन्होंने अपनी बात को समझाते हुए कहा,
जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहे हैं, वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। वह काफी अच्छी लय में हैं। अगर भारत आगे तक जाता है, तो केएल राहुल की भूमिका काफी अहम हो सकती है।
पंजाब किंग्स की तुलना में भारतीय टीम के लिए राहुल ज्यादा खुलकर खेलते हैं - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने यह भी बताया कि राहुल अपनी आईपीएल टीम पंजाब किंग्स की तुलना में भारत के लिए बहुत ही स्वतंत्र रूप से बल्लेबाजी करते हैं क्योंकि उनके पास पहली ही गेंद से खुलकर खेलने का लाइसेंस हैं। उन्होंने विस्तार से बताया,
राहुल जिस तरह से भारत के लिए बल्लेबाजी करते हैं, वह पंजाब किंग्स के लिए जिस तरह से करते हैं, उससे काफी अलग है। ऐसा इसलिए है क्योंकि जब वह भारत के लिए खेलते हैं तो भरोसा और आश्वासन दोनों होते हैं। भरोसा इस बात का कि उनके बाद भी कई बल्लेबाज हैं जो बड़े हिट लगा सकते हैं। रोहित और कोहली हैं और बाद में क्रम में सूर्यकुमार यादव के साथ-साथ ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या भी हैं।