बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (IND vs AUS) को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम इस सीरीज में एक से ज्यादा मैच नहीं जीत पाएगी। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि भारत ये सीरीज अपने नाम करेगा और अश्विन काफी ज्यादा विकेट इस सीरीज में लेंगे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरूआत 9 फरवरी से होगी। पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला जाएगा और दोनों ही टीमें इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं। दोनों ही टीमें हर-हाल में इस सीरीज को जीतना चाहेंगी। पैट कमिंस की अगुवाई में कंगारू टीम पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है लेकिन इसके बावजूद वो इस सीरीज को जीतना चाहेंगे। वहीं दूसरी तरफ इंडियन टीम के लिए इस सीरीज में जीत काफी जरूरी है।
भारतीय टीम 3-0 से जीत सकती है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक टीम इंडिया ये सीरीज अपने नाम करेगी। जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा 'मेरे हिसाब से सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट अश्विन लेंगे। वो काफी ज्यादा विकेट चटकाएंगे। वो चार मैचों में 23 से ज्यादा विकेट ले सकते हैं। वहीं इंडियन टीम 3-0 या 3-1 से इस सीरीज को अपने नाम कर सकती है। मुझे पूरा भरोसा है कि कंगारू टीम एक से ज्यादा मैच नहीं जीत पाएगी।'
आपको बता दें कि इससे पहले अभिनव मुकुंद ने भी भारत के 3-0 से सीरीज जीतने की बात कही थी। उन्होंने कहा है कि उन्हें नहीं लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम इन चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान एक भी मुकाबला जीत पाएगी। अभिनव मुकुंद के मुताबिक भारतीय टीम ये सीरीज 3-0 से अपने नाम करेगी और एक मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त होगा। अभिनव मुकुंद के मुताबिक भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहेगा।