Aakash Chopra picks 5 most expensive all-rounders in IPL 2025 Mega Auction: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और वर्तमान क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मेगा ऑक्शन को लेकर कुछ प्रेडिक्शन किए हैं। चोपड़ा ने पांच ऐसे ऑलराउंडर चुने हैं जो उनके हिसाब से नीलामी में सबसे महंगे साबित होंगे। उनकी इस लिस्ट में केवल एक भारतीय ऑलराउंडर को ही जगह मिली है। इसकी एक वजह ये भी हो सकती है कि बहुत सारे अच्छे ऑलराउंडर्स पहले ही रिटेन कर लिए गए हैं। हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल और नितीश रेड्डी जैसे ऑलराउंडर्स रिटेन हो चुके हैं। आइए जानते हैं चोपड़ा की लिस्ट में कौन से अन्य ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं।
आकाश चोपड़ा की लिस्ट में शामिल भारतीय कौन?
चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए एक वीडियो में बताया कि सैम करन एक बार फिर लीग के टॉप-5 सबसे महंगे ऑलराउंडर्स में से एक होंगे। हालांकि, पिछली बार 18.5 करोड़ रुपये पाने वाले करन की फीस में वह 50 प्रतिशत की कटौती होते देख रहे हैं। चोपड़ा ने कहा, "पंजाब करन को वापस खरीद सकता है। हो सकता है कि उनकी सैलरी में 50 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दिखे। मैं भारतीय ऑलराउंडर में वाशिंगटन सुंदर को चौथे नंबर पर रखूंगा जिन्हें कई टीमें खरीदना चाहेंगी। सुंदर को एक बार फिर आठ या नौ करोड़ रुपये मिल सकते हैं।"
मार्कस स्टोइनिस होंगे सबसे महंगे ऑलराउंडर- चोपड़ा
चोपड़ा ने तीन सबसे महंगे ऑलराउंडर्स में दो ऑस्ट्रेलियन और एक इंग्लिश खिलाड़ी को चुना है। चोपड़ा ने मैक्सवेल को तीसरे नंबर पर रखा है क्योंकि इस फॉर्मेट में उनका नाम बहुत बड़ा है। हालांकि, चोपड़ा ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि मैक्सवेल का हालिया प्रदर्शन इतना प्रभावी नहीं रहा है।
उन्होंने कहा, "विल जैक्स के लिए RCB अपना RTM कार्ड इस्तेमाल कर सकती है। कई और टीमें भी उनके पीछे जाएंगी क्योंकि पिछले सीजन उन्होंने शतक भी लगाया था। मैं मार्कस स्टोइनिस को पहले नंबर पर रखूंगा। वो सबसे महंगे क्यों होंगे? इसका मुख्य कारण है कि उनके आंकड़े IPL में अच्छे रहे हैं और इस फॉर्मेट के वो धाकड़ खिलाड़ी हैं। लखनऊ ने गेंद से उनका सही इस्तेमाल नहीं किया था, लेकिन वो मैच जिताऊ खिलाड़ी हैं।"