ऋषभ पंत को लेकर सुरेश रैना ने की बड़ी भविष्यवाणी, IPL 2025 मेगा ऑक्शन में टूटेंगे सभी रिकॉर्ड?

Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants - 2024 Indian Premier League - Source: Getty
Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants - 2024 Indian Premier League - Source: Getty

Suresh Raina Prediction for Rishabh Pant Auction Price: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले सिर्फ 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। फ्रेंचाइजी ने अपने कप्तान ऋषभ पंत को भी रिलीज कर दिया, जिससे सभी को काफी हैरानी हुई। पंत लम्बे समय बाद मेगा ऑक्शन में शामिल होंगे। कई बड़ी फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन में पंत को खरीदने के लिए पहले से प्लान तैयार किए बैठी हैं। इस बीच सुरेश रैना ने पंत की कीमत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

Ad

ऋषभ पंत को 25-30 करोड़ मिलने चाहिए- सुरेश रैना

दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स और अभिषेक पोरेल को रिटेन किया है। पंत 2016 से फ्रेंचाइजी का अभिन्न हिस्सा रहे थे, लेकिन अब दोनों के रास्ते अलग हो चुके हैं। पंत ऑक्शन में काफी डिमांड में रहेंगे। इसी बीच सुरेश रैना ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान ऋषभ पंत की कीमत को लेकर बात की।

रैना ने कहा, 'हमें इसे एक अवसर के रूप में देखना चाहिए। अगर आप ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को देखें, तो उन्हें बड़ी रकम मिल रही है। तो हमारे खिलाड़ियों को क्यों नहीं। वह (पंत) एक कप्तान, बेहतरीन खिलाड़ी, बेहतरीन विकेटकीपर हैं। अगर आप उनकी ब्रांड वैल्यू देखें, तो वह एंडोर्समेंट के लिए अच्छे हैं, इसलिए उन्हें 25-30 करोड़ मिलने चाहिए। जिसके वो हकदार भी हैं।'

Ad

ऋषभ पंत चोटिल होने की वजह IPL 2023 में हिस्सा नहीं ले पाए थे, लेकिन इस साल उन्होंने शानदार वापसी की। 27 वर्षीय पंत ने आईपीएल 2024 में 13 मैचों में 40 से अधिक की औसत और 155.40 की स्ट्राइक रेट से 446 रन बनाए थे।

ऋषभ में कहीं भी कप जीतने का जज्बा है - सुरेश रैना

सुरेश रैना का मानना है कि पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स जैसी कई टीमें आईपीएल 2025 की नीलामी के दौरान ऋषभ पंत की खरीदने के लिए पूरी ताकत लगा देंगी।

सीएसके के पूर्व बल्लेबाज ने कहा, 'ऋषभ के पास कहीं भी कप जीतने का जज्बा है। उन्होंने दिल्ली को कप जिताने कोशिश की थी और काफी बहुत मेहनत की। CSK को एक टीम बनानी है और उनके पास 55 करोड़ बचे हैं और अगर वे 25-30 करोड़ में एक खिलाड़ी खरीदते हैं, तो उन्हें 18 कम से कम खिलाड़ियों की टीम बनानी होगी। पंजाब के पास पैसा है 110.50 करोड़, दिल्ली के पास RTM है। मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर वह पंत RCB में चले जाएं, क्योंकि वे भी एक कप्तान की तलाश में हैं।'

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications