आईपीएल 2024 (IPL) के ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स (PBKS) ने विस्फोटक बल्लेबाज शाहरुख खान को टीम से रिलीज कर दिया था। हालांकि पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि शाहरुख खान को टीम से रिलीज करने से पंजाब किंग्स की टीम को कोई भी फायदा नहीं होने वाला है।
आईपीएल 2024 के लिए पंजाब की टीम ने केवल 5 खिलाड़ियों को रिलीज़ किया है। इस लिस्ट में भारत के युवा बल्लेबाज और फिनिशर की भूमिका निभाते आ रहे शाहरुख़ खान का नाम भी शामिल है। पिछले आईपीएल से पहले हुए मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने शाहरुख़ खान पर 9 करोड़ रुपए की बोली लगाईं थी और उन्हें दोबारा से अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन ज्यादा मौके न मिल पाने के चलते शाहरुख़ खान अपनी काबिलियत के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए। शाहरुख़ खान के अलावा पंजाब किंग्स ने श्रीलंकाई बल्लेबाज भानुका राजपक्षे, मोहित राठी, बलतेज ढांडा, राज अंगद बावा को अपनी टीम से हटाया है।
शाहरुख खान को रिलीज करने का फैसला सही नहीं था - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक शाहरुख खान को रिलीज करने का फैसला सही नहीं है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
पंजाब किंग्स ने शाहरुख खान, राज अंगद बावा, बलतेज ढांडा, मोहित राठी और भानुका राजपक्षा को रिलीज कर दिया है। मैं यही सोच रहा हूं कि आपने शाहरुख खान को क्यों रिलीज किया। पहली बात तो ये कि आपने शाहरुख खान का प्रयोग अच्छी तरह से नहीं किया था। वहीं जब भी आपने उनका प्रयोग किया, उन्होंने अच्छा काम किया था। अब मुझे बताइए कि शाहरुख खान को छोड़कर आपको क्या मिलेगा, क्योंकि ऑक्शन में लोअर मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज शायद कोई है ही नहीं। आपको एक भी खिलाड़ी ऐसा नहीं मिलेगा।
आपको बता दें कि आकाश चोपड़ा ने इससे पहले कहा था कि शाहरुख खान के लिए एक बार फिर 10 करोड़ की बोली लगेगी और पंजाब उन्हें दोबारा हासिल नहीं कर पाएगी।