Aakash Chopra Questioned R Ashwin Fitness: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। रविवार को बेंगलुरू में टीम इंडिया की पहले टेस्ट मैच में हार के बाद बीसीसीआई ने ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर को दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के स्क्वॉड में शामिल कर लिया। सुंदर के स्क्वॉड में शामिल होते ही पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने आर अश्विन की फिटनेस पर सवाल खड़े कर दिए और पूछा कि क्या अश्विन पूरी तरह से फिट नही हैं?
वाशिंगटन सुंदर को किया टीम में शामिल, तो उठे अश्विन की फिटनेस पर सवाल
जी हां... जैसे ही वाशिंगटन सुंदर टीम इंडिया के स्क्वॉड का हिस्सा बने आकाश चोपड़ा ने अपने अंदाज में ही पूछ लिया कि क्या अश्विन पूरी तरह से फिट नहीं हैं। उन्होंने सवाल किया कि सुंदर को टीम में लेने के पीछे क्या तर्क है। क्योंकि टीम में पहले से ही बहुत सारे तेज गेंदबाज हैं।
आकाश चोपड़ा ने पूछा- क्या अश्विन नहीं हैं पूरी तरह फिट?
अपने यू-ट्यूब चैनल के माध्यम से आकाश चोपड़ा ने कहा,
"वाशिंगटन सुंदर का नाम टीम में आ गया है। यह थोड़ा अप्रत्याशित था, हालाँकि उन्होंने अभी-अभी शतक बनाया है। वे तमिलनाडु के लिए खेल रहे थे और दिल्ली को हराया। साई सुदर्शन ने भी दिल्ली को हराया। उन्होंने दोहरा शतक बनाया और सुंदर ने शतक बनाया।"
इसके बाद आकाश चोपड़ा ने अश्विन की फिटनेस पर सवाल उठाते हुए आगे कहा कि,
"उन्हें ( वॉशिंगटन सुंदर) टीम में जगह दी गई है। मन में यह सवाल आता है- भारतीय टीम क्या सोच रही है? क्या वे एक और स्पिनर खिलाना चाहते हैं? टूर करने वाले रिजर्व में पहले से ही बहुत सारे तेज गेंदबाज थे। क्या अश्विन पूरी तरह से फिट नहीं हैं?"
पूर्व क्रिकेटर यहीं पर नहीं रूके और आगे तो उन्होंने अश्विन से गेंदबाजी कम कराने से जोड़ते हुए कहा कि,
"क्या इसकी वजह यह थी कि उन्हें आखिरी दिन सिर्फ दो ओवर दिए गए? मैच खत्म होने पर उन्हें गेंदबाजी करवाई गई। यह समझ में नहीं आया कि आप अश्विन से बिल्कुल भी गेंदबाजी नहीं करवाते। इसके पीछे क्या तर्क है? आपने उनसे गेंदबाजी नहीं करवाई, तो क्या उनमें कोई परेशानी है और आप स्किल्स के मामले में वाशिंगटन सुंदर को लगभग एक जैसा ही चाहते हैं?"