विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा का औसत बराबर है...टेस्ट टीम से ड्रॉप किए जाने को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
Sussex v Durham - LV= Insurance County Championship
Sussex v Durham - LV= Insurance County Championship

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को जबसे टेस्ट क्रिकेट टीम से ड्रॉप किया गया है, इसको लेकर काफी तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने पुजारा को लेकर प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने आंकड़ों के लिहाज से तुलना की है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक अगर खराब प्रदर्शन की वजह से पुजारा को ड्रॉप किया गया है तो फिर विराट कोहली का औसत भी पुजारा के बराबर ही है।

वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। इस टीम में कई नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है लेकिन चेतेश्वर पुजारा का नाम नहीं है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पुजारा उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और अब उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया है।

आकाश चोपड़ा ने सभी भारतीय बल्लेबाजों के पेश किए आंकड़े

आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा "पुजारा को टीम में शामिल नहीं किया गया है। ऐसे में सवाल ये है कि क्या ये फैसला सही है ? मैं कोई राय नहीं बनाने जा रहा हूं। मैं पिछले तीन साल में भारतीय बल्लेबाजों के कुछ आंकड़े पेश कर रहा हूं। रोहित शर्मा ने 18 मैचों में 43 की औसत से सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। शुभमन गिल का औसत 16 मैचों में 32 है। केएल राहुल ने 11 मैचों में 30 की औसत से रन बनाए हैं। पुजारा का औसत 28 मैचों में 29.69 है और इसी पीरियड के दौरान विराट कोहली का भी यही औसत है। यहां तक कि विराट कोहली ने पुजारा से तीन मैच ज्यादा खेले हैं। सबसे खराब औसत अजिंक्य रहाणे का रहा है।"

आपको बता दें कि इससे पहले पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा था कि दूसरों की नाकामियों को छुपाने के लिए चेतेश्वर पुजारा को बलि का बकरा बना दिया गया है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now