Champions Trophy Preparations : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से पाकिस्तान में होना है लेकिन जिस तरह की तस्वीरें वहां से सामने आ रही हैं, उसे देखते हुए लगता है कि वहां कि तैयारियां अभी तक पूरी नहीं हैं। सोशल मीडिया पर काफी सारे सवाल पाकिस्तान की तैयारियों को लेकर उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर 31 जनवरी तक पाकिस्तान के ग्राउंड तैयार नहीं हो पाते हैं तो शायद आईसीसी को सेफ्टी और सिक्योरिटी के बारे में सोचना पड़ सकता है।
दरअसल पाकिस्तान बोर्ड लाहौर और कराची स्टेडियम को रेनोवेट करा रहा है। काफी समय से इन स्टेडियम में काम चल रहा है लेकिन अभी तक यह पूरी तरह से तैयार नहीं हो पाया है। पीसीबी अपनी तरफ से लगातार दावे कर रहा है कि वो समय पर हर एक ग्राउंड को पूरी तरह से तैयार कर लेंगे लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है।
पाकिस्तान की तैयारियों पर आकाश चोपड़ा ने उठाए सवाल
पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने पाकिस्तान की तैयारियों पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा,
सच्चाई यह है कि पाकिस्तान के ग्राउंड्स अभी तक तैयार नहीं हैं। मुझे उनका सेंस ऑफ ह्यमर काफी अच्छा लगता है। उनके रिपोर्ट्स काफी अच्छे वीडियो बनाते हैं। पीसीबी डेडलाइन से काफी ज्यादा पीछे है। आप चाहे जितने लोगों को काम पर लगा दो लेकिन इसके लिए वक्त की जरूरत होती ही है। गद्दाफी स्टेडियम के वीडियो सामने आते रहते हैं। अगर आपके मैदान अभी भी तैयार नहीं हैं। अगर आपने 31 जनवरी तक ग्राउंड्स को आईसीसी को हैंडओवर नहीं किया या फिर आधा-अधूरा ही दिया तो आईसीसी को सही-गलत का फैसला लेना पड़ सकता है। कहीं हम सेफ्टी और सिक्योरिटी का रिस्क तो नहीं उठा रहे हैं।
आपको बता दें कि पाकिस्तान में कई सालों के बाद इतने बड़े टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इसी वजह से पीसीबी अपने स्टेडियम को नए सिरे से बनवा रहा है। हालांकि इस चक्कर में उनके हाथ से मेजबानी फिसलने का भी डर है। इसकी वजह यह है कि अभी तक काम पूरा नहीं हो पाया ह।