ट्रेंट बोल्ट से सिर्फ दो ओवर करवाया गया, मैच हारने के बाद संजू सैमसन की बड़ी गलती का पूर्व ओपनर ने किया जिक्र

ट्रेंट बोल्ट को लेकर बड़ा बयान आया सामने
ट्रेंट बोल्ट को लेकर बड़ा बयान आया सामने

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR vs GT) को मिली हार को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस हार के लिए संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी को जिम्मेदार ठहराया है। आकाश चोपड़ा ने संजू सैमसन की एक बड़ी गलती का जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि ट्रेंट बोल्ट ने काफी जबरदस्त गेंदबाजी की थी और सिर्फ 8 ही रन दिए थे लेकिन इसके बावजूद उनसे सिर्फ दो ही ओवर करवाया गया।

आईपीएल 2024 का 24वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 196 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने इस टार्गेट को 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस तरह संजू सैमसन की टीम को अपने ही होम ग्राउंड में सीजन की पहली शिकस्त झेलनी पड़ी।

ट्रेंट बोल्ट ने इस मैच में 2 ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ 8 रन दिए। उनके ओवर बचे हुए थे लेकिन इसके बावजूद संजू सैमसन ने आखिरी ओवर आवेश खान से कराया, जिन्होंने अपने 4 ओवरों में 48 रन दे दिए।

आकाश चोपड़ा ने संजू सैमसन की कप्तानी पर उठाए सवाल

मैच के बाद अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने कहा,

अगर गेंद गीली नहीं है और पर्याप्त रन आपके पास हैं तो उसे डिफेंड करना चाहिए था। राजस्थान रॉयल्स के पास ऐसा करने के लिए पूरी गेंदबाजी है। केशव महाराज ने अपना डेब्यू किया लेकिन उनसे दो ही ओवर करवाया गया। ट्रेंट बोल्ट ने सिर्फ दो ही ओवर गेंदबाजी क्यों की। मुझे ये रणनीति समझ में नहीं आई। दो ओवर में उन्होंने आठ ही रन दिए लेकिन इसके बावजूद उनसे बाकी बचे दो ओवर नहीं करवाए गए। बोल्ट से मिडिल ओवर्स में गेंदबाजी करवाई जा सकती थी लेकिन आपने ऐसा नहीं किया।

Quick Links