वेंकटेश प्रसाद ने केएल राहुल के ओवरसीज रिकॉर्ड पर उठाए सवाल तो आकाश चोपड़ा ने दी ये तीखी प्रतिक्रिया

Nitesh
केएल राहुल को लेकर आकाश चोपड़ा ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
केएल राहुल को लेकर आकाश चोपड़ा ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने हाल ही में केएल राहुल (KL Rahul) के ओवरसीज रिकॉर्ड पर सवाल उठाए थे। उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए कहा था कि केएल राहुल का विदेशों में रिकॉर्ड उतना भी अच्छा नहीं है जितना लोग बात कर रहे हैं। वहीं आकाश चोपड़ा ने उनके इस बयान को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने वेंकटेश प्रसाद को कहा कि अगर आप आंकड़े देख रहे हैं तो फिर पूरी तरह से देखिए, आधे-अधूरे आंकड़े मत लाइए।

वेंकटेश प्रसाद के मुताबिक केएल राहुल के आंकड़े विदेशों में अन्य खिलाड़ियों की तुलना में उतने अच्छे नहीं हैं। वेंकटेश प्रसाद ने कहा 'ये राय है कि केएल राहुल का विदेशों में टेस्ट रिकॉर्ड काफी अच्छा है लेकिन आंकड़े कुछ और ही कहते हैं। उनका औसत 56 पारियों में 30 का है। उन्होंने विदेशों में 6 शतक लगाए हैं लेकिन इसके अलावा कई लो-स्कोर भी उनके रहे हैं और इसी वजह से उनका औसत 30 का है।'

केएल राहुल का औसत रोहित शर्मा के बाद सेकेंड बेस्ट रहा है - आकाश चोपड़ा

वहीं आकाश चोपड़ा ने अब वेंकटेश प्रसाद के इस बयान को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा 'मेरा ये मानना है कि अगर आप आंकड़ों को देख रहे हैं तो पूरी तरह से उसे देखिए। पिछले तीन साल के आंकड़े देखिए क्योंकि तीन साल बहुत बड़ा सैंपल साइज होते हैं। अगर हम सेना देशों में 20 फरवरी 2021 से लेकर अभी तक केएल राहुल के रिकॉर्ड को देखें तो उनका औसत रोहित शर्मा के बाद दूसरे नंबर पर है।'

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा 'अगर हम तीन साल की बजाय दो साल का आंकड़ा लेते हैं तब भी रोहित शर्मा पहले नंबर पर हैं और केएल राहुल दूसरे नंबर पर हैं। इस लिस्ट में तब विराट कोहली का औसत सिर्फ 27 का है। केएल राहुल के आंकड़े उतने भी खराब नहीं लग रहे हैं।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now