Aakash Chopra Rajasthan Royals squad IPL 2025: आईपीएल 2025 का मंच पूरी तरह से तैयार नजर आ रहा है। जहां अब 22 मार्च से 10 टीमों के बीच जबरदस्त जंग होने वाली है। इस सीजन के लिए सभी टीमें इन दिनों मैदान में जमकर पसीना बहा रही हैं। जहां राजस्थान रॉयल्स भी कोई कमी नहीं छोड़ना चाह रही है। संजू सैमसन की कप्तानी वाली इस टीम को इस बार पिछले सीजन की तुलना में कुछ कमजोर माना जा रहा है। क्योंकि टीम ने कुछ सालों से खेल रहे 4 बड़े मैच विनर खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया।
राजस्थान रॉयल्स ने मेगा ऑक्शन से पहले जोस बटलर, ट्रेंट बोल्ट, आर अश्विन और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था और फिर वापस भी नहीं खरीदा। इसी को दिग्गज क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने राजस्थान रॉयल्स की सबसे बड़ी चूक करार दिया है। आकाश का मानना है कि रॉयल्स ने इन खिलाड़ियों के सही रिप्लेसमेंट को भी टारगेट नहीं किया।
आकाश चोपड़ा ने बताई राजस्थान रॉयल्स में रिप्लेसमेंट विकल्पों की कमी
अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने कहा,
"ऑक्शन में उन्होंने चार खिलाड़ियों को खो दिया। उन्होंने बटलर को रिटेन न करने का फैसला किया और बोल्ट, चहल और अश्विन को छोड़ दिया। जब इस तरह के कई खिलाड़ी चले जाते हैं, तो आप पूछते हैं कि आप उनकी जगह कैसे लेंगे। रिप्लेसमेंट उनके करीब भी नहीं हैं।"
इसके बाद इस दिग्गज कमेंटेटर ने आगे कहा,
"यह पूरी तरह से इंडियन बैटिंग लाइन अप है (शिमरोन हेटमायर को छोड़कर)। आपने अपनी पूरी बैटिंग लाइनअप को बरकरार रखा था। आपने कोई अतिरिक्त खिलाड़ी नहीं चुना। आपने सिर्फ नितीश राणा को जोड़ा और आपने कोई विदेशी बल्लेबाज नहीं चुना। इसलिए एक पूरी इंडियन बैटिंग लाइनअप और ऑक्शन में कोई सुधार या अतिरिक्त खिलाड़ी नहीं, मेरे नजरिए से थोड़ा आश्चर्यजनक है।"
इसके बाद उन्होंने आगे कहा,
"एक और बात जो पिछले साल मुझे परेशान कर रही थी, वह यह थी कि इम्पैक्ट प्लेयर नियम लागू होने के बाद हर टीम के पास एक अतिरिक्त बल्लेबाज और गेंदबाज होता था, क्योंकि उनके पास एक या दो ऑलराउंडर होते थे, लेकिन इस टीम के पास कोई भी नहीं था। ऐसा लग रहा था कि वे छह बल्लेबाजों और पांच गेंदबाजों के साथ खेल रहे हैं। वे खुद को फिर से उसी स्थिति में पाते हैं।"