भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच इंग्लैंड के साउथैम्पटन में खेला जा रहा है। न्यूट्रल वेन्यू के रूप में इस स्टेडियम को इस्तेमाल करते हुए मैच का अयोजन वहां किया गया है। आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) साउथैम्पटन के ग्राउंड को न्यूट्रल नहीं मानते हैं। आकाश चोपड़ा ने न्यूजीलैंड के पक्ष का मैदान इसे बताया है।
मैच के दूसरे दिन स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री करते हुए आकाश चोपड़ा ने ग्राउंड को न्यूजीलैंड की तरह बताया। चोपड़ा ने कहा कि साउथैम्पटन में गेंद स्विंग हो रही है और न्यूजीलैंड की तरह इसमें उछाल है और बादल भी मैदान पर है। ऐसे में इसे न्यूट्रल वेन्यू नहीं कहा जा सकता है। चोपड़ा ने कहा कि इंग्लैंड के अन्य मैदानों की तुलना में साउथैम्पटन में उछाल ज्यादा रहता है, ऐसे में न्यूजीलैंड के लिए यह फायदेमंद है। न्यूट्रल कहने के लिए यूएई भी हो सकता है लेकिन वहां भारतीय टीम के लिए मदद रहेगी।
न्यूजीलैंड ने चुनी गेंदबाजी
मैच का पहला दिन बारिश से धुलने के बाद दूसरे दिन टॉस हुआ। कीवी कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया और भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारतीय टीम ने मैच से एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया था। इसमें किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया। हालांकि दूसरा दिन भी बारिश से धुलता, तो शायद प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया जा सकता था।
न्यूजीलैंड ने पिच और परिस्थितियों को देखते हुए पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया और प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज भी चार रखे। ट्रेंट बोल्ट, नील वैगनर, टिम साउदी और काइल जैमिसन के रूप में चार गेंदबाज शामिल किये गए। इनके अलावा कॉलिन डी ग्रैंडहोम भी टीम में शामिल किये गए। कीवी विकेटकीपर बीजे वाटलिंग अपना अंतिम मैच खेल रहे हैं। वह संन्यास का ऐलान कर चुके हैं।