ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी बैटिंग की गहराई में डूब गई...पहले वनडे में खराब बल्लेबाजी को लेकर आई प्रतिक्रिया

India v Australia - 1st ODI
ऑस्ट्रेलिया के ज्यादातर बल्लेबाज फ्लॉप रहे

भारत के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में जिस तरह से ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) ने बल्लेबाजी की उसके ऊपर काफी सवाल उठ रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कंगारू टीम की बल्लेबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनके मुताबिक मिचेल मार्श ने भले ही एक छोर से बेहतरीन बल्लेबाजी की लेकिन दूसरे छोर से विकेट लगातार गिरते रहे।

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को मुंबई में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में पांच विकेटों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 35.4 ओवर में 188 रन बनाये, जवाब में भारतीय टीम ने 39.5 ओवर में 191/5 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस तरह भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से बल्लेबाजी में मिचेल मार्श के अलावा और कोई भी प्रभावित नहीं कर पाया। मार्श ने 65 गेंद पर 81 रनों की पारी खेली। हालांकि उन्हें बाकी बल्लेबाजों का उतना अच्छा साथ नहीं मिला और यही वजह रही कि कंगारू टीम 200 के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाई।

मिचेल मार्श को किसी दूसरे बल्लेबाज का साथ नहीं मिला - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने मेहमान टीम की बल्लेबाजी पर सवाल उठाए। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

डेविड वॉर्नर और एलेक्स कैरी ऑस्ट्रेलिया के लिए उपलब्ध नहीं थे लेकिन बल्लेबाजी 50-50 रही। अगर ऐसी पिचों पर ये हो रहा है तो फिर कैसे काम चलेगा। मिचेल मार्श ने जबरदस्त बल्लेबाजी की लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। मार्श ने 81 रन बनाए और पूरी टीम 188 रन ही बना पाई। लोगों का कहना था कि बैटिंग में काफी गहराई है और पूरी टीम उस गहराई में डूब गई।

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम अब सीरीज में पीछे हो गई है और वापसी करने के लिए उन्हें अपना अगला मुकाबला हर-हाल में जीतना होगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता