इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के आईपीएल (IPL) में केवल कुछ ही मैच खेलने की खबरों को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर स्टोक्स आईपीएल के पूरे सीजन के लिए उपलब्ध नहीं रहते हैं और बीच में आईपीएल छोड़कर चले जाते हैं तो फिर सीएसके की कप्तानी पर असर पड़ेगा। आकाश चोपड़ा के मुताबिक ऐसी स्थिति में सीएसके बेन स्टोक्स को कप्तानी नहीं सौंप सकती है।
आईपीएल 2023 के ऑक्शन के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने बेन स्टोक्स के लिए काफी महंगी बोली लगाकर उन्हें खरीदा था। सीएसके ने स्टोक्स को 16 करोड़ 25 लाख में खरीदा था। स्टोक्स की गिनती विश्व के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडरों में होती है। उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप और हाल में हुए टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को विजेता बनाने में अहम योगदान दिया था। यही वजह रही कि चेन्नई ने स्टोक्स को अपने खेमे का हिस्सा बनाने के लिए बड़ी बोली लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इसके बाद लोगों का ये मानना था कि सीएसके ने बेन स्टोक्स को इसलिए खरीदा है ताकि अगले सीजन के लिए उन्हें कप्तान नियुक्त किया जा सके।
बेन स्टोक्स को लेकर आकाश चोपड़ा ने दी प्रतिक्रिया
हालांकि बेन स्टोक्स ने इस बात के संकेत दिए हैं कि वो शायद आईपीएल 2023 में पूरे सीजन के लिए उपलब्ध ना रहें। आकाश चोपड़ा के मुताबिक ऐसी स्थिति में सीएसके के सामने दुविधा की स्थिति पैदा हो जाएगी। अपने यू-ट्यूब चैनल पर उन्होंने कहा,
कुछ लोगों का कहना था कि चेन्नई सुपर किंग्स ने बेन स्टोक्स को इतने पैसे इसलिए दिए क्योंकि उन्हें कप्तानी के लिए ग्रूम करना चाहते हैं। अगर आप उन्हें कप्तान बनाना चाहते हैं और वो आखिरी फेज के लिए उपलब्ध नहीं रहते हैं तो फिर ये कैसे होगा। आप ऐसा नहीं कर पाएंगे। एम एस धोनी कप्तानी करेंगे और आधे सीजन के बाद अगर वो स्टोक्स को कप्तान बनाने के बारे में सोचते हैं तो फिर तब वो उपलब्ध ही नहीं रहेंगे।