Delhi Capitals captain for IPL 2025: आईपीएल 2025 के सीजन के लिए एक के बाद एक टीमों के कप्तानों की तस्वीर साफ होती जा रही है। जिसमें सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को सौंप दी है। इसके साथ ही अब आईपीएल के 18वें सीजन से पहले 10 में से 7 टीमों को अपने कप्तान मिल चुके हैं। अब बची 3 टीमें जो जल्द ही टीम के कप्तान का नाम तय कर लेंगी।
जिन टीमों के कप्तान पर फैसला नहीं हो सका है, उसमें से एक टीम दिल्ली कैपिटल्स है। इस फ्रेंचाइजी ने इस बार के सत्र के लिए काफी बदलाव किए हैं और उनके नए कप्तान के रूप में अक्षर पटेल का नाम सामने आ रहा है। वहीं कैपिटल्स के पास केएल राहुल के रूप में बड़ा कप्तानी विकल्प मौजूद है। अब इनमें से कौन कप्तान बनेगा? ये फैसला तो फ्रेंचाइजी करेगी। लेकिन इसी बीच दिग्गज क्रिकेट एक्सपर्ट और कमेंटटेर आकाश चोपड़ा ने अपनी राय व्यक्त की है।
दिल्ली का नया कप्तान कौन?
आकाश चोपड़ा ने दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान को लेकर अपनी बात रखी। जिसमें उनका मानना है कि अक्षर पटेल एक अच्छा विकल्प हैं, लेकिन केएल राहुल ब्रांड वैल्यू लेकर आते हैं। अक्षर पटेल को हाल ही में टीम इंडिया का टी20 उपकप्तान नियुक्त किया है। ऐसे में उनका पलड़ा कुछ भारी है। लेकिन राहुल को कप्तानी का अच्छा अनुभव हासिल है।
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,
"अभी तक तीन कप्तानों की घोषणा नहीं की गई है और मैं सोच रहा हूं कि वहां क्या होने वाला है। आप सोच रहे होंगे कि दिल्ली का कप्तान कौन होगा? चूंकि हमें इन दिनों सभी सोर्स से खबरें मिलती हैं, इसलिए कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हाल ही में भारतीय टीम के उपकप्तान बने अक्षर पटेल वहां कप्तान हो सकते हैं।"
इसके बाद चोपड़ा ने आगे अपनी बात को जारी रखते हुए कहा,
"यह एक संभावना है। वह तैयार हैं। मैंने भी वकालत की कि आप केएल राहुल को लें, लेकिन उन्हें कप्तान बनाना अनिवार्य नहीं है। आपके पास एक और भारतीय विकल्प उपलब्ध है। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम क्या सोचती है। केएल राहुल बहुत सी चीजें लेकर आते हैं। वह अपने साथ ब्रांड वैल्यू भी लेकर आते हैं और कई बार फ्रेंचाइजी भी ऐसा ही सोचती हैं कि उनके सेटअप के लिए क्या बेहतर है।