नए ऑलराउंडर तैयार करने के लिए करना होगा ये काम...पूर्व क्रिकेटर ने टीम इंडिया की रणनीति पर उठाए सवाल

शिवम दुबे एक बेहतरीन ऑलराउंडर साबित हो सकते हैं
शिवम दुबे एक बेहतरीन ऑलराउंडर साबित हो सकते हैं

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा के मुताबिक अगर भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के बैकअप की तलाश करनी है तो फिर उन्हें शिवम दुबे, वेंकटेश अय्यर और विजय शंकर जैसे खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौके देने होंगे। उन्होंने कहा कि आईपीएल से आपको ऑलराउंडर नहीं मिलेंगे, बल्कि द्विपक्षीय सीरीज के दौरान इन जैसे प्लेयर्स को मौका देकर उन्हें तैयार करना होगा।

दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई पांच मैचों की टी20 सीरीज के दौरान शिवम दुबे को एक भी मैच में नहीं खिलाया गया। हार्दिक पांड्या लगातार इंजरी का शिकार रहते हैं और उनकी अनुपस्थिति में भारत के पास एक भी बेहतरीन ऑलराउंडर नहीं रहता है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक अगर शिवम दुबे जैसे प्लेयर्स को मौका ही नहीं दिया जाएगा तो फिर ऑलराउंडर्स कैसे तैयार होंगे।

द्विपक्षीय सीरीज में खिलाड़ी तैयार किए जाने चाहिए - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा के मुताबिक टीम का लक्ष्य द्विपक्षीय सीरीज जीतने पर नहीं, बल्कि खिलाड़ी तैयार करने पर होना चाहिए। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

आप जो कह रहे हैं वो बिल्कुल सही है। आप प्लेयर कैसे तैयार करेंगे, जब आपका एकमात्र लक्ष्य द्विपक्षीय सीरीज जीतना है। आप किसी को ट्राई ही नहीं कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में टॉप-6 में कोई भी ऐसा नहीं था जो गेंदबाजी कर सके और आठवें नंबर पर आपके पास कोई बल्लेबाजी करने वाला नहीं था। इसके पीछे क्या लॉजिक है। रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी टीम में नहीं हैं और इसके बावजूद आप मौका नहीं दे रहे हैं। आईपीएल आपके लिए ये काम नहीं करेगा।

आपको बता दें कि भारतीय टीम में स्पेशलिस्ट ऑलराउंडर के तौर पर केवल हार्दिक पांड्या ही हैं। हालांकि इंजरी की वजह से वो ज्यादातर मैचों में नहीं खेल पाते हैं और इसी वजह से टीम इंडिया को कई बार नुकसान भी उठाना पड़ता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now